War 2
    Photo Source - Google

    War 2: अगर आप एक्शन और थ्रिल के शौकीन हैं, तो अब बस कुछ दिनों का इंतजार और है। हृतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म War 2 इस 14 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है और पहली बार दोनों दमदार कलाकार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

    फिल्म की सबसे खास बात यह है, कि यह 2 घंटे 53 मिनट की है, जो इसे फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बनाती है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इसे तैयार किया है और कहा जा रहा है, कि हर सीन में हाई ऑक्टेन एक्शन और बेहतरीन स्टंट्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में लीड रोल में किआरा आडवाणी हैं, जो अशुतोष राणा की बेटी का किरदार निभा रही हैं।

    सेंसर बोर्ड ने लगाए कुछ कट्स-

    केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड ने War 2 को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। दिलचस्प बात यह है, कि यह बदलाव एक्शन सीन्स के लिए नहीं बल्कि सेंसुअल कंटेंट के लिए मांगे गए हैं। बोर्ड ने मेकर्स से कहा है, कि फिल्म में सेंसुअल इमेजेस को 50 परसेंट तक कम करना होगा। इसमें मुख्य रूप से किआरा आडवाणी के बिकिनी सीन्स शामिल हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैन्स इन सीन्स को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब कुछ हिस्सा काटा जाना है। सभी मॉडिफिकेशन के बाद फिल्म की फाइनल लेंथ अब 2 घंटे 51 मिनट हो जाएगी।

    रिवाइजिंग कमेटी से मिली क्लीयरेंस-

    सूत्रों के अनुसार, फिल्म को पहले एग्जामिनिंग कमेटी से पास नहीं मिली थी। बाद में रिवाइजिंग कमेटी के सामने पेश किया गया, जहां से इसे अप्रूवल मिल गया। इस कमेटी के हेड पद्म श्री रमेश पतंगे हैं, जो ऐसी फिल्मों को पास करने के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें पहली कमेटी में आपत्ति होती है। पिछले साल उन्होंने कंट्रोवर्शियल फिल्म हमारे बारह और वेदा को भी मंजूरी दी थी। यह पॉसिबल है, कि एग्जामिनिंग कमेटी ने कई चेंजेस मांगे होंगे, जिसकी वजह से War 2 के मेकर्स को रिवाइजिंग कमेटी का रुख करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें- Son of Sardar 2 Review: जानिए कैसी है अजय देवगन की मशहूर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल

    रजनीकांत की कूली से होगी टक्कर-

    War 2 को बॉक्स ऑफिस पर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली से सीधी टक्कर मिलने वाली है। दोनों फिल्में 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही हैं, जो एक इंटरेस्टिंग क्लैश बनाता है। अमेरिकी मार्केट में एडवांस बुकिंग को देखें तो कूली थोड़ी आगे लग रही है। रजनीकांत की कूली अमेरिका में 430 लोकेशन्स पर 1147 शोज के साथ रिलीज होने वाली है। नॉर्थ अमेरिका में अब तक की सेल्स 1.06 मिलियन डॉलर है। वहीं War 2 के पास शोज की संख्या में एडवांटेज है क्योंकि यह 582 लोकेशन्स पर 1585 शोज के साथ वाइड रिलीज हो रही है। हालांकि नॉर्थ अमेरिका में इसकी सेल्स अभी 168 थाउजेंड डॉलर है। ऐसा लगता है कि थलैवा अमेरिकन मार्केट में बॉक्स ऑफिस पर हावी होंगे।

    ये भी पढ़ें- क्या अपनी बात से पलट गए भाई जान? वह प्रियंका जग्गा कर रही हैं बिग बॉस में वापसी का दावा, जिसे..