Udit Narayan Kiss
    Photo Source - X

    Udit Narayan Kiss: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके गानों की वजह से नहीं। एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान महिला फैंस को किस करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से वे विवादों के घेरे में आ गए हैं।

    Udit Narayan Kiss महिला फैंस-

    वायरल वीडियो में उदित नारायण वाइन रेड ब्लेज़र में नज़र आ रहे हैं और अपना मशहूर गाना 'टिप टिप बरसा पानी' गा रहे हैं। इस दौरान कुछ महिला फैंस सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आती हैं। गायक उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हैं और उनके गालों पर किस करते दिखाई देते हैं। विवाद तब बढ़ गया जब एक महिला प्रशंसक के साथ सेल्फी के बाद वे उसके होंठों पर किस करते नज़र आए।

    उदित नारायण के क्या कहा? (Udit Narayan Kiss)

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उदित नारायण ने इस पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डिसेंट लोग हैं। कुछ लोग इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं। अब इस चीज को उड़ाके क्या करना है?"

    https://twitter.com/surajit_ghosh2/status/1885682170024390854

    स्टेज परफॉर्मेंस-

    गायक ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान होने वाली ऐसी घटनाओं को समझाते हुए कहा, "भीड़ में बहुत लोग होते हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद रहते हैं। फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, तो कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों पर किस करता है... यह सब दीवानगी होती है। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।"

    परिवार और प्रतिष्ठा का सवाल-

    उदित नारायण ने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई (विवाद होने की) चाहत रखता है। आदित्य (नारायण, बेटे और गायक) चुप-चाप रहता है, विवादों में नहीं आता। स्टेज पर जब मैं गाता हूं तो दीवानगी होती है, फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मैं सोचता हूं उन्हें खुश रहने दो। वरना इस तरह के लोग हम हैं ही नहीं।"

    ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में फिर दिखेगा राजू, श्याम और बाबूराव का जलवा, डायरेक्टर ने इस तरह किया फिल्म का ऐलान

    46 साल का सम्मानजनक करियर-

    होंठों पर किस करने के आरोपों पर उदित नारायण ने अपने लंबे करियर का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "मैं 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है (कि मैं जबरदस्ती फैंस को किस करूं)। असल में, मैं अपने फैंस का प्यार देखकर हाथ जोड़ता हूं, स्टेज पर झुककर नमस्कार करता हूं, यह सोचकर कि फिर आज का यह वक्त लौटकर आए न आए।"

    यह घटना सार्वजनिक मंच पर सेलेब्रिटी व्यवहार के बारे में एक गंभीर चर्चा छेड़ रही है। जहां कुछ लोग इसे फैन और कलाकार के बीच स्वाभाविक इंटरैक्शन मान रहे हैं, वहीं अधिकांश लोग इसे अनुचित व्यवहार करार दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant: राखी सांवत किससे करने जा रही हैं तीसरी शादी? पाकिस्तान के इस पुलिस अधिकारी..