Top Instagram Celebs: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया सिर्फ एक प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक ज़रिया बन गया है, जो सेलेब्रिटीज़ को उनके फैंस से सीधे जोड़ता है। भारत में इंस्टाग्राम की दुनिया में बॉलीवुड और क्रिकेट का दबदबा साफ दिखाई देता है, जहां इन दो क्षेत्रों के सितारे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। आईए इस पर नज़र डालते हैं-
Top Instagram Celeb क्रिकेट का किंग विराट कोहली-
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली 270 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। प्यूमा और ऑडी जैसे लग्जरी ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से लेकर अपने फैशन लेबल रॉन्ग और फिटनेस चेन चिसल तक, विराट ने अपनी ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
Top Instagram Celebs श्रद्धा कपूर और प्रियंका चौपड़ा-
श्रद्धा कपूर 94.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। स्त्री और आशिकी 2 जैसी हिट फिल्मों की अभिनेत्री ने माईग्लैम और एजियो जैसे ब्रांड्स के साथ काम करके अपनी पहुंच को और बढ़ाया है। वहीं, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा 92.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका ने अपने हेयर केयर ब्रांड एनॉमली के साथ बिजनेस में भी कदम रखा है।
Top Instagram Celeb नरेंद्र मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 92.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर हैं। एक राजनेता होने के बावजूद उनकी सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति दर्शाती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आज के समय में जनता से जुड़ने का कितना महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं।
Top Instagram Celebs आलिया और कटरीना-
आलिया भट्ट 86.2 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। राजी और गली बॉय जैसी फिल्मों की सफलता के साथ-साथ उन्होंने एड-ए-मम्मा जैसे सस्टेनेबल फैशन ब्रांड में भी निवेश किया है। कटरीना कैफ 80.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ छठे स्थान पर हैं। लेंसकार्ट और कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर कटरीना ने के ब्यूटी के नाम से अपना मेकअप ब्रांड भी लॉन्च किया है।
दीपिका से जैकलीन तक-
दीपिका पादुकोण 80.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सातवें स्थान पर हैं। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक दीपिका ने 82°ई नाम से अपना सेल्फ-केयर ब्रांड लॉन्च किया है। सिंगर नेहा कक्कड़ 78.4 मिलियन, उर्वशी रौतेला 72.6 मिलियन और जैकलीन फर्नांडीज 71.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ क्रमश आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें- Udit Narayan ने लाइव शो में महिला फैन के होंठो पर किया Kiss, वीडियो वायरल होने पर कहा, मैं..
फैन कनेक्शन और ब्रांड वैल्यू-
इन सेलेब्रिटीज की सफलता के पीछे कई कारण हैं। अपने प्रोफेशनल करियर में सफलता के साथ-साथ, इन्होंने सोशल मीडिया को फैंस से जुड़ने का एक मजबूत माध्यम बनाया है। पर्सनल लाइफ की झलकियां, बिहाइंड द सीन्स कंटेंट और वायरल चैलेंजेज में हिस्सा लेकर ये सेलेब्स अपने फॉलोअर्स से लगातार जुड़े रहते हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिजनेस वेंचर्स ने भी इनकी पहुंच को बढ़ाया है। फैशन, ब्यूटी और फिटनेस इंडस्ट्री के टॉप ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप और अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत ने इन सेलेब्स को सोशल मीडिया पर और भी प्रासंगिक बना दिया है।
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में फिर दिखेगा राजू, श्याम और बाबूराव का जलवा, डायरेक्टर ने इस तरह किया फिल्म का ऐलान