Border 2 Cast Fees: Border 2 की स्टार कास्ट की फीस को लेकर दिलचस्प खुलासा हुआ है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस देशभक्ति फिल्म के जितने भी स्टार्स की फीस रिवील हुई है, उनमें से सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ सबसे कम फीस ले रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत को फिल्म के लिए ₹4-5 करोड़ मिल रहे हैं, जबकि लीड एक्टर सनी देओल की फीस इससे दस गुना ज्यादा यानी ₹50 करोड़ है। यह आंकड़े बॉलीवुड में स्टार वैल्यू और फीस स्ट्रक्चर के बीच के बड़े अंतर को साफ तौर पर दिखाते हैं।
सनी देओल की ₹50 करोड़ की फीस सबसे ज्यादा-
सनी देओल Border 2 के सबसे महंगे स्टार हैं और उन्हें करीब ₹50 करोड़ की फीस मिल रही है। 1997 की ओरिजिनल Border में उनके परफॉर्मेंस ने इतिहास रच दिया था और उनकी वापसी फिल्म के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। सनी का नाम Border, Gadar जैसी देशभक्ति फिल्मों से जुड़ा हुआ है और उनकी प्रेजेंस ही फिल्म को ऑथेंटिसिटी देती है। उनकी फीस उनके स्टारडम और नॉस्टेल्जिया वैल्यू के बेस पर है।
वरुण धवन और बाकी कलाकारों की फीस-
वरुण धवन, जो नई जनरेशन को फिल्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं, ₹8-10 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। वरुण की वर्सेटिलिटी और यंग ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटी उन्हें इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा बनाती है। आहान शेट्टी, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं, हालांकि उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म की फीमेल कास्ट में सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा शामिल हैं। इन तीनों की फीस डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन उनकी भूमिकाएं कहानी में इमोशनल डेप्थ लाने के लिए जरूरी बताई जा रही हैं। यह मेल-डोमिनेटेड वॉर ड्रामा में बैलेंस क्रिएट करने का काम करेंगी।
1997 की Border की विरासत-
जे.पी. दत्ता की 1997 में आई Border भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर थी। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर बेस्ड यह फिल्म जवानों की वीरता की कहानी थी। सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू और राखी के दमदार अभिनय ने इसे अमर बना दिया। “संदेसे आते हैं” जैसे गाने आज भी देशभक्ति का प्रतीक हैं।
ये भी पढ़ें- Border 2 के पहले गाने ने रिलिज़ होते ही बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इंटरनेट पर मचा गदर
रिलीज डेट और निर्देशन-
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी Border 2 गणतंत्र दिवस वीक में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। यह टाइमिंग स्ट्रैटेजिक है, क्योंकि देशभक्ति की भावना इस समय चरम पर होती है। फिल्म तीन दशक बाद Border की लीगेसी को आगे बढ़ाने और नई पीढ़ी को देशभक्ति की कहानियों से जोड़ने का प्रयास है।
ये भी पढ़ें- जानिए Dharmendra ने अपनी आखिरी फिल्म ‘ikkis’ के लिए कितनी ली थी फीस



