Jai Bhanushali
    Photo Source - Google

    Jai Bhanushali: टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया है। कपल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इस बात की पुष्टि की। नवंबर 2024 से ही दोनों के रिलेशनशिप में दरार की खबरें सुर्खियों में थीं, लेकिन अब कपल ने खुद इसे कन्फर्म कर दिया है। साल 2011 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने म्यूचुअली सेपरेट होने का निर्णय लिया है और बच्चों की भलाई को सबसे ऊपर रखने की बात कही है।

    क्यों हुए अलग?

    जय और माही ने अपने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, “आज हम जिंदगी नाम के इस सफर में अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ बने रहेंगे। शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं। अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए, हम बेस्ट पैरेंट्स, बेस्ट फ्रेंड्स बने रहने और जो भी उनके लिए सही है, वो करने के लिए कमिटेड हैं।” कपल ने कहा किया, कि इस स्टोरी में कोई विलेन नहीं है और इस फैसले से कोई नेगेटिविटी अटैच नहीं है।

    ड्रामा नहीं, शांति को दी प्राथमिकता-

    स्टेटमेंट में आगे लिखा, “हालांकि हम अलग रास्तों पर चल रहे हैं, लेकिन कोई निष्कर्ष निकालने से पहले यह जान लीजिए, कि हमने ड्रामा की जगह पीस को चुना है और सैनिटी को सबसे ऊपर रखा है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, सपोर्ट करते रहेंगे और फ्रेंड्स बने रहेंगे, जैसे हमेशा से रहे हैं। म्यूचुअल रिस्पेक्ट के साथ, हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं, कि आगे बढ़ते हुए हमें आपका रिस्पेक्ट, लव और काइंडनेस मिले।” यह मैच्योर और गरिमापूर्ण तरीके से हैंडल किया गया, सेपरेशन इंडस्ट्री में एक उदाहरण बन सकता है।

    तीन बच्चों के हैं पैरेंट्स-

    जय भानुशाली और माही विज तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं। उनकी बायोलॉजिकल डॉटर तारा का जन्म 2019 में हुआ था, जबकि 2017 में उन्होंने राजवीर और खुशी को फॉस्टर चिल्ड्रन के रूप में अपनाया था। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ पिक्चर्स और वीडियोज शेयर करते रहते थे, जिससे उनकी फैमिली लाइफ काफी खुशहाल दिखती थी।

    ये भी पढ़ें- Border 2 के पहले गाने ने रिलिज़ होते ही बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, इंटरनेट पर मचा गदर

    नवंबर में माही ने किया था एलिमनी की खबरों का खंडन-

    रिपोर्ट्स के अनुसार, जय और माही 2025 की शुरुआत में ही सेपरेट हो गए थे, लेकिन दोनों ने हाल तक इस पर आधिकारिक कमेंट नहीं किया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि माही 5 करोड़ रुपये एलिमनी मांग रही हैं, जिसे उन्होंने नवंबर में अपने यूट्यूब व्लॉग में डिस्मिस किया था। माही ने कहा था, “मैं एलिमनी को समझती ही नहीं हूं। मेरे मुताबिक, जब कोई पुरुष मेहनत करता है, तो अलग होने पर किसी महिला को उस पैसे पर कोई हक नहीं है। जय मेरा परिवार हैं, हमेशा रहेंगे, वो मेरे बच्चे के वंडरफुल फादर हैं और एक वंडरफुल इंसान हैं।”

    ये भी पढ़ें- Border 2 के इस बड़े स्टार ने ली सबसे कम फीस, कास्ट की फीस हुई रिवील

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।