The Family Man 3: इंतज़ार खत्म होने वाला है दोस्तों! भारत के सबसे पसंदीदा ओटीटी किरदारों में से एक, श्रीकांत तिवारी, वापस आ रहे हैं और इस बार वो अपने साथ ला रहे हैं एक्शन, सस्पेंस और इमोशन का तूफान। द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है, मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आने वाले हैं, और इस बार खतरा पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है।
जब से सीजन 2 का फिनाले खत्म हुआ था, तब से व्यूअर्स को लगातार यही सवाल परेशान कर रहा था, आगे क्या होगा? उस बड़े खतरे का क्या होगा जिसके हिंट्स मिले थे? अब वो सारे जवाब मिलने वाले हैं, और वो भी एक ऐसे सीजन में जो पहले के दोनों सीजन्स से भी ज्यादा धमाकेदार होने का वादा करता है।
कब और कहां देख सकते हैं द फैमिली मैन सीजन 3?
अपने कैलेंडर्स पर 21 नवंबर 2025 की तारीख को रेड में मार्क कर लीजिए, क्योंकि इसी दिन द फैमिली मैन सीजन 3 अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली रिलीज होगा। पिछले दोनों सीजन्स की तरह ही, यह भी प्राइम वीडियो पर ही अवेलेबल होगा, तो अगर अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, तो जल्दी कर लीजिए।
123तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीजन 3 में कुल सात एपिसोड्स होंगे और हर एपिसोड की ड्यूरेशन लगभग 40 से 50 मिनट की होगी। यानी कि करीब 5-6 घंटे का प्योर एंटरटेनमेंट और थ्रिल! वीकेंड बिंज-वॉच के लिए परफेक्ट है, है ना?
कास्ट में कौन-कौन है इस बार?
अच्छी बात यह है कि हमारे सभी पसंदीदा किरदार वापस आ रहे हैं। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में नजर आएंगे – वो मिडल-क्लास फैमिली मैन जो एक एलीट इंटेलिजेंस ऑफिसर भी है और लगातार अपनी दो जिंदगियों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। यह किरदार इतना रिलेटेबल है, कि हर कोई अपने आप को इसमें देख लेता है।
प्रियमणि एक बार फिर सुचित्रा के रोल में रिटर्न कर रही हैं, श्रीकांत की वो पत्नी जो अपने पति की डबल लाइफ को समझने और एक्सेप्ट करने की कोशिश करती है। शरीब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा और दलीप ताहिल भी अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं। इन सभी किरदारों की स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा, जो फैंस के लिए एक ट्रीट होगा।
नए विलेन्स का धमाकेदार एंट्री-
लेकिन असली एक्साइटमेंट तो नए किरदारों को लेकर है। इस सीजन में दो मेजर नए किरदार ऐड हुए हैं, जो मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे, जयदीप अहलावत और निम्रत कौर। दोनों ही शानदार एक्टर्स हैं और उनकी एंट्री से कहानी को एक डार्कर और मोर इंटेंस डायरेक्शन मिलने की उम्मीद है। जब ऐसे टैलेंटेड एक्टर्स विलेन बनते हैं, तो समझ लीजिए कि हीरो को खूब पसीना बहाना पड़ेगा!
क्या है सीजन 3 की कहानी?
इस बार श्रीकांत तिवारी के सामने वो सबसे बड़ा खतरा आने वाला है, जिसका उन्होंने कभी सामना नहीं किया। यह सिर्फ देश के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह खतरा उनके घर के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है। इस नए चैप्टर में श्रीकांत को हर लेवल पर टेस्ट किया जाएगा – एक ऑफिसर के रूप में, एक पति के रूप में और एक पिता के रूप में।
उन्हें ऐसे फैसले लेने होंगे, जो शायद उनकी फैमिली के लिए हमेशा के लिए सब कुछ बदल दें। यही तो द फैमिली मैन की खूबसूरती है, यह सिर्फ एक्शन और थ्रिलर नहीं है, बल्कि एक आम आदमी की इमोशनल जर्नी भी है जो एक्स्ट्राऑर्डिनरी हालात में फंस गया है।
ट्रेलर ने मचाया धमाल-
हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने तो पहले से ही ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया है। ट्रेलर में ह्यूमर, थ्रिल्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन का परफेक्ट मिक्स देखने को मिला है। एक तरफ विट्टी वन-लाइनर्स और केओटिक फैमिली मोमेंट्स हैं, जो हमें हंसाते हैं, तो दूसरी तरफ टेंस कॉम्बैट सीक्वेंसेस और इंटेलिजेंस मिशन्स हैं जो सीट के किनारे पर ला देते हैं।
व्यूअर्स को एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड की उम्मीद करनी चाहिए, जो सरप्राइजेज से भरी होगी। ट्रेलर देखने के बाद तो यही लग रहा है, कि 21 नवंबर तक का इंतजार करना बहुत मुश्किल हो जाएगा!
क्यों है द फैमिली मैन इतना खास?
द फैमिली मैन ने अपने पहले दो सीजन्स में एक कल्ट फॉलोइंग बना ली है। यह शो सिर्फ इसलिए नहीं हिट हुआ क्योंकि इसमें एक्शन और सस्पेंस है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह बेहद रिलेटेबल है। श्रीकांत तिवारी कोई सुपरहीरो नहीं है – वो एक मिडल-क्लास आदमी है जिसके घर में भी वही प्रॉब्लम्स हैं जो हमारे घरों में होती हैं।
ऑफिस की टेंशन, बच्चों की पढ़ाई की चिंता, पत्नी से आर्गुमेंट्स, ईएमआई की टेंशन, यह सब कुछ इतना रियल लगता है, कि हर व्यूअर खुद को श्रीकांत से कनेक्ट कर लेता है और जब यही मिडल-क्लास मैन देश को बचाने के लिए खतरनाक मिशन्स पर जाता है, तो यह कंट्रास्ट ही शो को स्पेशल बना देता है।
ये भी पढ़ें- क्या Hardik Pandya ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा से कर ली है सगाई? अंगूठी वाली तस्वीर से..
सीजन 3 तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड्स?
कुछ लोगों का मानना है, कि सीजन 3 अब तक का सबसे बड़ा सीजन होगा। रिटर्निंग फैन-फेवरेट किरदार, एक्सप्लोसिव नए विलेन्स, और एक ऐसी प्लॉट जो नेशनल सिक्योरिटी को पर्सनल स्टेक्स के साथ ब्लेंड करती है, यह सब मिलकर स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड्स तोड़ने की क्षमता रखता है।
मनोज बाजपेयी की ब्रिलिएंट एक्टिंग, क्रिएटर्स राज और डीके का विजन, और एक ग्रिपिंग स्टोरीलाइन, यह तीनों चीजें मिलकर द फैमिली मैन को एक फिनॉमिनन बनाती हैं। हर बार जब मनोज बाजपेयी स्क्रीन पर आते हैं, वो श्रीकांत तिवारी नहीं रहते, बल्कि वो किरदार उनमें जिंदा हो जाता है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में Armaan Malik का धमाकेदार वेलकम, एंट्री लेते ही क्यों कहा इस कंटेस्टेंट से दूर रहना?



