Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल महिका शर्मा की रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। लेकिन इन प्यार भरी फोटोज के बीच एक चीज ने सबका ध्यान खींचा है, महिका की उंगली में चमकती हुई हीरे की अंगूठी। फैंस के बीच अब इस बात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, कि क्या ये कपल जल्द ही एंगेजमेंट का ऐलान करने वाला है।
हार्दिक ने शेयर किए अपने ‘बिग 3’ के साथ खास पल-
हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें उन्होंने अपने ‘बिग 3’ यानी महिका, अपने बेटे अगस्त्य और अपने पालतू कुत्ते के साथ खूबसूरत पल कैद किए हैं। इन फोटोज में से एक में हार्दिक और महिका साथ में प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं और इसी तस्वीर में महिका के बाएं हाथ में एक चमकदार अंगूठी साफ दिख रही है। इस अंगूठी को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया, कि कहीं ये दोनों एंगेज तो नहीं हो गए।
बाकी तस्वीरों में ये कपल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रहा है। एक फोटो में हार्दिक महिका के गाल पर किस करते दिख रहे हैं, तो दूसरी में दोनों धार्मिक रस्मों में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ दिन पहले खुद महिका ने भी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके बाएं हाथ में ये अंगूठी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। अब तक न तो हार्दिक और न ही महिका ने इन अटकलों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है, जिससे रहस्य और भी गहरा गया है।
हार्दिक पांड्या और महिका शर्मा के रिश्ते की कहानी-
हार्दिक और महिका का रिश्ता सुर्खियों में तब आया, जब 10 अक्टूबर 2025 को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया। ये उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी, जिसने फैंस को सोशल मीडिया के अलावा असल जिंदगी में उन्हें एक साथ देखने का मौका दिया। इस घटना के बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने अपने बर्थडे पर महिका के साथ तस्वीरें शेयर करके आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। जन्मदिन मनाने के लिए दोनों ने बीच पर छुट्टियां बिताईं और फैंस को अपने स्पेशल डे की झलक दिखाई। तब से लेकर अब तक दोनों लगातार एक-दूसरे के साथ अपने प्यार भरे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं, जिससे फैंस को उनकी खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिल रही है।
कौन हैं महिका शर्मा?
24 वर्षीय महिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो इंस्टाग्राम पर फैशन और फिटनेस से जुड़ा कंटेंट भी बनाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ्रीलांसर के तौर पर की थी और रैपर रागा के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ऑरलैंडो वॉन आइंसीडेल की फिल्म ‘इंटू द डस्क’ और ओमंग कुमार की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ (2019) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं, जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय के साथ काम किया।
मॉडलिंग के क्षेत्र में महिका ने कई बड़े भारतीय डिजाइनर्स के साथ कोलैबोरेशन किया है और विज्ञापनों में भी नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी फॉलोइंग है, जहां वे अपने फैशन सेंस और फिटनेस जर्नी को शेयर करती रहती हैं। हार्दिक के साथ उनके रिश्ते ने उन्हें और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में Armaan Malik का धमाकेदार वेलकम, एंट्री लेते ही क्यों कहा इस कंटेस्टेंट से दूर रहना?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक-
हार्दिक पांड्या पहले एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादीशुदा थे। चार साल की शादी और एक बेटे अगस्त्य के पिता होने के बावजूद, इस कपल ने जुलाई 2024 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। दिलचस्प बात ये है, कि दोनों ने 2023 में अपनी शादी की कसमें दोहराई थीं, लेकिन एक साल के अंदर ही उनकी शादी खत्म हो गई।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन थे Humane Sagar? जिनकी आवाज़ बनी थी मॉर्डन ओडिया म्यूज़िक की पहचान



