Armaan Malik
    Photo Source - Google

    Armaan Malik: Bigg Boss 19 का फैमिली वीक कंटेस्टेंट्स के लिए इमोशनल रोलरकोस्टर साबित हो रहा है। घर में प्यार, हंसी और भावनाओं से भरे पल देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट अपनों के साथ बिताए हर लम्हे को संजो रहे हैं और घर में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच संगीतकार अमाल मलिक को अपने छोटे भाई और मशहूर सिंगर आर्मान मलिक से मिलने का मौका मिला, जिसने घर में खूबसूरत इमोशनल पलों को जन्म दिया।

    Amaal को मिला प्यारा सरप्राइज-

    अमाल मलिक अपने अच्छे दोस्त शहबाज से फैमिली वीक के दौरान अपने पिता के शो में आने की संभावना पर चर्चा कर रहे थे। लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था, कि उनके लिए एक खास सरप्राइज तैयार किया गया है। जब छोटे भाई Armaan Malik बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करते हुए दिखाई दिए, तो अमाल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले दो दिनों में कुनिक्का सदानंद, अश्नूर कौर, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के परिवार वालों ने घर में कदम रखा था और तीसरे दिन आर्मान मलिक की एंट्री ने इस फैमिली वीक को और भी यादगार बना दिया।

    दिल से दिल की बात-

    बिग बॉस 19 के घर की भागदौड़ से दूर एक शांत कोने में आर्मान और अमाल बैठकर दिल खोलकर बातें करते दिखे। उनकी बातचीत परिवार, लोगों की सोच और पर्सनल ग्रोथ के इर्द-गिर्द घूमती रही। अमाल ने आर्मान से पूछा कि उनके पिता ने उनकी विजिट के दौरान क्या रिएक्शन दिया था, क्या वो इमोशनल हो गए थे या परेशान थे। आर्मान ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा, कि वो बिल्कुल ठीक हैं और चिल हैं, जिससे अमाल को राहत मिली।

    इस शख्स से दूर रहने की दी सलाह-

    Armaan ने अमाल को याद दिलाया, कि उनका मौजूदा अप्रोच अच्छा है और एग्रेशन गलत नहीं है, बस उसे कंट्रोल करना जरूरी है। भाई से भाई की इस सच्ची बातचीत में आर्मान और अमाल ने बिग बॉस 19 के घर में बदलती डायनामिक्स पर भी चर्चा की। आर्मान ने बताया, कि उन्हें तान्या द्वारा सुनाई गई स्टोरी बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसे उन्होंने “एंटी-आर्मान” करार दिया। उन्होंने कहा, कि यह उन्हें सही नहीं लगा और अमाल को सलाह दी, कि वो तान्या से दूरी बनाए रखें।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Sara Arjun? जो रणवीर सिंह के साथ धुरंधर में कर रही हैं बॉलीवुड डेब्यू

    आर्मान ने कहा, कि शुरुआत में उनकी दोस्ती ठीक थी, लेकिन तान्या के बिहेवियर में अचानक आया बदलाव अच्छा नहीं था। इस तरह की सलाह भाइयों के बीच के गहरे बॉन्ड को दर्शाती है, जहां एक दूसरे की भलाई सबसे ऊपर होती है।

    नीलम के बारे में दिल की बात-

    बातचीत का रुख नीलम की तरफ मुड़ा तो अमाल ने कहा, कि वो घर की सबसे अच्छी लड़की हैं और आर्मान से पूछा, कि उनकी नीलम के बारे में क्या राय है। आर्मान ने गर्मजोशी से जवाब दिया और नीलम को “गोल्डन-हार्टेड गर्ल” बताया। इस सिंपल सी बात ने बिग बॉस 19 के घर में एक प्यारा लम्हा क्रिएट कर दिया।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन थे Humane Sagar? जिनकी आवाज़ बनी थी मॉर्डन ओडिया म्यूज़िक की पहचान