Taarak Mehta ka ooltah chashma: तारक मेहता के उल्टा चश्मा के पूर्व सोढ़ी उर्फ गुरु चरण सिंह दिल्ली से लापता हो चुके हैं। एक्टर दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हुए हैं। खबर आ रही है कि वह एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे थे, लेकिन ना तो वह मुंबई पहुंचे और ना ही वह वापस घर लौटे हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके गुमशुदा होने की शिकायत उनके पिताजी ने दर्ज करवाई है। शिकायत में लिखा है कि मेरा बेटा गुरु चरण सिंह उम्र 50 साल 22 अप्रैल की सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था, वह ना तो मुंबई पहुंचा और ना ही घर लौटा है। उसका फोन भी नहीं मिल रहा है।
पिता की स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से टीवी शो को छोड़ा-
वह मानसिक रूप से स्थिर है और हम उसकी तलाश कर रहे थे। लेकिन वह लापता है, गुरु चरण सिंह को आखिरी बार टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में देखा था। उन्होंने अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से टीवी शो को छोड़ दिया था और वह उस समय अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते थे। हालांकि शो छोड़ने के बाद अनेक अभिनेताओं की तरह ही उनका भी बकाया नहीं चुकाया गया।
उनका बकाया चुका दिया गया-
जेनिफर मिस्री के साथ विवाद के दौरान आखिरकार उनका बकाया चुका दिया गया। इससे पहले जेनिफर मिस्री बंसीवाल ने यौन उत्पीड़न मामले में एक बार एक इंटरव्यू के दौरान ने कहा था कि गुरुचरण मेरे मामले में गवाहों में से एक हैं। मुझे 9 जून को उनका फोन आया और मुझे आने और उसने मिलने के लिए कहा। उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि अदालत में मेरे लिए वह गवाही देंगे।
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar की नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान, क्रिकेट छोड़ने के बाद..
मीडिया में कोई टिप्पणी नहीं-
उन्होंने मुझसे स्पष्ट रूप से कहा था कि वह मीडिया में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन मेरा समर्थन करने के लिए अदालत आएंगे। हालांकि जब मैं उनसे मिलने गई है तो उन्होंने मुझसे कहा कि 8 जून को कार्यालय में बुलाया गया और उनके सभी लंबित बकाया का भुगतान कर दिया गया। मुझे एहसास हुआ कि मेरे पक्ष में वह नहीं बोलेंगे ।लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह आशित मोदी और मेरे बीच एक तटस्थ व्यक्ति हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Welcome to the Jungle के गाने में साथ नज़र आएंगे 30 एक्टर्स और 500 डांसर्स
दरअसल कुछ समय पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मिसेज़ सोढ़ी ने आशित मोदी समय अन्य दो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिस केस में उनको जीत हासिल हुई।