India's Got Latent Controversy
    Photo Source - X

    Samay Raina: हाल ही में सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने अपने पॉपुलर यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। बुधवार को एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए समय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां उनके लिए बहुत मुश्किल साबित हो रही हैं।

    Samay Raina विवाद की जड़-

    यह विवाद शो के नवीनतम एपिसोड से शुरू हुआ, जिसमें रणवीर अल्लाभादिया (BeerBiceps) गेस्ट जज के रूप में मौजूद थे। एपिसोड में रणवीर और एक प्रतियोगी के बीच हुई आपत्तिजनक बातचीत का क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया। मामले ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

    Samay Raina कानूनी कार्रवाई और FIRs-

    विवाद के बाद शो से जुड़े कई सेलेब्रिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें समय रैना, रणवीर अल्लाभादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखिया शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने समय और रणवीर दोनों को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

    शो का प्रभाव और रद्द हुए कार्यक्रम-

    विवाद का असर समय के आगामी शोज पर भी पड़ा है। गुजरात में होने वाले उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वडोदरा, अहमदाबाद और सूरत में 17, 18, 19 और 20 अप्रैल को होने वाले शो के टिकट्स BookMyShow से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा उनका अमेरिका टूर भी प्रभावित हुआ है।

    रणवीर का माफीनामा-

    इस बीच, रणवीर अल्लाभादिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा। मैं माफी मांगता हूं। मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है।"

    ये भी पढ़ें- समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट के कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज FIR, आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा बवाल

    समय का स्टैंड-

    समय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियोज हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और एक अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो सके।"

    इस घटना के बाद 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का भविष्य अनिश्चित हो गया है। यह शो युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता था, लेकिन वर्तमान विवाद ने इसकी छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि इस तरह के विवादों से कलाकारों को अपनी कंटेंट क्रिएशन में और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें- फूड डिलीवरी ऐप ने रणवीर अल्लाबादिया पर कसा तंज, कॉमेडी की लिमिट वाला ये पोस्ट हुआ वायरल