Sara Arjun
    Photo Source - Google

    Sara Arjun: बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया है। 6 जुलाई 2025 को अपनी बर्थडे पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का पहला लुक टीज़र रिलीज किया है। यह फिल्म न सिर्फ रणवीर के करियर की एक और दमदार एंट्री है, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा की एक युवा प्रतिभा के बॉलीवुड डेब्यू की भी शुरुआत है।

    फिल्म ‘धुरंधर’ का निर्देशन उरी फेम आदित्य धर कर रहे हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में धूम मचा चुके हैं। इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह की नई हीरोइन बनने जा रही है महज 20 साल की सारा अर्जुन।

    Sara Arjun कौन हैं-

    सारा अर्जुन का नाम शायद बॉलीवुड के दर्शकों के लिए नया हो, लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमा में वह पहले से ही एक जाना-पहचाना चेहरा है। इस युवा अभिनेत्री ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अब वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है। ‘धुरंधर’ के जरिए वह हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रही है।

    रणवीर सिंह जैसे एक्सपीरियंस्ड और एनर्जेटिक एक्टर के साथ काम करना किसी भी नई एक्ट्रेस के लिए एक बड़ा मौका है। सारा अर्जुन के लिए यह एक गोल्डन चांस है कि वह अपनी एक्टिंग स्किल्स को बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर दिखा सके। उम्र में छोटी होने के बावजूद, उनका फिल्मी सफर काफी इंप्रेसिव रहा है।

    Sara Arjun की फिल्मी यात्रा-

    20 साल की उम्र में सारा अर्जुन ने पहले ही कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया है। उनकी सबसे चर्चित फिल्म ‘देवा थिरुमगल’ है, जहां उन्होंने नीला कृष्णा का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह एक ऐसे आदमी की बेटी का रोल प्ले करती है जिसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। यह एक भावनात्मक ड्रामा म्यूजिकल फिल्म थी जिसमें विक्रम, अनुष्का शेट्टी और अमला पॉल जैसे बड़े कलाकार थे।

    सारा अर्जुन की एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने मणि रत्नम की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन भाग 1 और 2’ में काम किया है। इस एपिक ड्रामा में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार ‘नंदिनी’ का यंग वर्जन प्ले किया है। यह फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की एक मास्टरपीस मानी जाती है और इसमें त्रिशा कृष्णन, विक्रम, कार्ति, रवि मोहन, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, विक्रम प्रभु और प्रकाश राज जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

    इसके अलावा सारा अर्जुन ने ‘चिथिरैयिल नीलचोरू’, ‘जय हो’, ‘सैवम’, ‘डागुडुमूथा डंडाकोर’, ‘जज्बा’, ‘अन्नमरिया कलिप्पिलानू’, ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’, ‘विझिथिरु’, ‘सांड की आंख’, ‘सिल्लू करुप्पट्टी’, ‘अजीब दास्तां’, ‘टूलसीदास जूनियर’, ‘पाथ – द लेसन’, और ‘कोटेशन गैंग भाग 1’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इससे पता चलता है कि वह कितनी वर्सेटाइल एक्ट्रेस है और अलग-अलग तरह के किरदार निभाने में सक्षम है।

    ये भी पढ़ें- India में फिर क्यों बैन हुए पाकिस्तानी स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स? जानिए पूरा मामला

    ‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन की भूमिका-

    ‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन को रणवीर सिंह के विपरीत मुख्य महिला किरदार में देखा जाएगा। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया है। फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी सह-निर्माता के रूप में प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ का रिलीज डेट बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के साथ क्लैश कर रहा है। यह बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प मुकाबला होगा जहां दो बड़े स्टार्स की फिल्में एक साथ आ रही हैं। रणवीर सिंह की एनर्जी और प्रभास की स्टार पावर के बीच का कॉम्पटिशन देखने लायक होगा।

    ये भी पढ़ें- Dhurandhar में सिर्फ एक डायलॉग ने कर दिया ट्रिगर, रणवीर vs पुराना बॉलीवुड, असली मैच अब शुरू!