KGF and Salaar
    Photo Source - Twitter

    KGF and Salaar: इंडियन सिनेमा में होम्बले फिल्म्स सबसे फेमस कंटेंट क्रिएटर में से एक है। इसा प्रोडक्शन हाउस ने केजीएफ चैप्टर 1, 2 और कांतारा के साथ लोगों को खूब एंटरटेन किया है। अब होम्बले फिल्म अपनी अगली सबसे बड़ी फिल्म सलार पार्ट 1 की ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसमें बाहुबली स्टार प्रभास नजर आने वाले हैं। यह फिल्म केजीएफ निर्देशक प्रशांत नाल द्वारा निर्देशित की जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला और हाल ही में फिल्म का पहला सॉन्ग सूरज की छांव बनकर रिलीज किया गया है।

    दो दोस्तों के बीच की कहानी-

    जिसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार द्वारा निभाए गए दो दोस्तों के बीच की कहानी को दर्शाया गया है, जो कि दोनों किरदारों की दोस्ती को दर्शाता है। जबकि फिल्म अगले हफ्ते 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। भुवन गौड़ा जिन्होंने फिल्म को अपने जादूई फ्रेम से सजाया है, उन्होंने एक लीडिंग प्लेटफार्म को एक के इंटरव्यू में कहा कि हमने रामोजी सिटी के अंदर एक और रामोजी फिल्म सिटी पार्ट 2 का निर्माण किया है।

    100 एकड़ में फैले विशाल सेट-

    भुवन गौड़ा का कहना है कि सालार के लिए आर्ट डायरेक्टर शिव कुमार और उनकी टीम द्वारा बनाए गए विशाल सेट 100 एकड़ से भी ज्यादा में फैले हुए हैं। इसके अलावा हमने आधा किलो मीटर की दीवार बनाई है और 100 एकड़ में फैले विशाल सेट का पैमाना केजीएफ से 5 गुना बड़ा है तकनीकी रूप से हम एक अलग लेवल पर हैं, यह भारतीय फिल्मों में बनाए गए सबसे बड़े सेट में से एक है।

    सिनेमैटोग्राफिक पेशकश-

    सालार पार्ट वन की टेक्निकेलिटी के बारे में बात करते हुए भवन ने कहा कि यह एक नए एलेक्सा 35 के इस्तेमाल का जिक्र किया है, जो कि स्क्रीन पर ही आईमैक्स जैसी असाधारण इमेज क्वालिटी का वादा करती है। यह भारतीय सिनेमा में पहली बार होगा। सालार मुख्य रूप से प्रेक्टिकल सेट पर निर्भर है जो इसकी विजुअल खूबसूरती को और बढ़ा देती है। सालार ओरिजिनल सेट पर एक सिनेमैटोग्राफिक पेशकश होगी।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss17: अरुण और तहलका ने की अभिषेक के साथ की हाथापाई

    ए सर्टिफिकेट-

    इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म में कई एक्शन सीन के साथ खून खराबे वाले सीन है और वॉर, हिंसा के साइंस भी हैं। जिसके लिए फिल्म को ए सर्डिपिकेट भी दिया गया है। होम्बले फिल्म द्वारा निर्मित सालार पार्ट वन का निर्देशन निर्माता प्रशांत नील द्वारा किया गया है। इसमें प्रभास, पृथ्वी सुकुमार, श्रुति हसन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Kantara Chapter1 Teaser Review: ऋषभ का खूंखार लूक कर रहा हैरान