Rapper Badshah
    Photo Source - Twitter

    Rapper Badshah: हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने मशहूर रैपर बादशाह को समन किया है। उनका नाम ऑनलाइन एप फेयर प्ले पर चल रही कानूनी जांच के दौरान आया। जिसमें साइबर सेल ने इससे पहले बॉलीवुड के कई एक्टर से भी से भी पूछताछ की थी। ऐसे मामले में 40 बड़ी हस्तियों के नाम निकल गए हैं और सभी से सवाल पूछे जा रहे हैं। इस केस में बहुत सारे लोग गैर कानूनी तरीके से आईपीएल मैच को देखने को बढ़ावा देने की आरोप लग रहे हैं।

    फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन-

    हालांकि समन को लेकर बादशाह की ओर से अभी कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। समाचार वेबसाइट डीएनए के मुताबिक बादशाह ने आईपीएल के दौरान कथित तौर पर फेयर प्ले ऐप का प्रमोशन किया था। जिसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं, बादशाह से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अपना बयान दर्ज करने जाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जो न्यूज़ एजेंसी है द्वारा शेयर किया गया है।

    फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सिलेब्रिटीज के साथ पूछताछ-

    इस केस में ED भी पड़ताल कर रही है और बादशाह से पहले भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सिलेब्रिटीज के साथ पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि यह सामने नहीं आया कि पूछताछ के बाद क्या पता चला। दरअसल रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के फेयर प्ले एप के पास आईपीएल सरिता करने के कानूनी अधिकार नहीं थे। इसके बावजूद भी गैर कानूनी तरीके से काम करने की वजह से इस ऐप पर एफआईआर दर्ज की गई।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss17 का हिस्सा बने सोहेल और अरबाज़ खान हुए ट्रोल, लोग बोले…

    सेलिब्रिटी से पूछताछ-

    इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल उन सेलिब्रिटी से पूछताछ कर रही है। जिन्होंने इस ऐप का प्रमोशन किया। इसके साथ ही किसी तरह की ऐड से जुड़ी डील साइन की थी। इन पर गैरकानूनी तरीके से सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। इस केस में ED ने रणबीर कपूर, हिना खान, कपिल शर्मा जैसे कई सेलिब्रिटी से पूछताछ की है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में घर से बाहर हुआ ये कंटेशटेंट, जानिए कौन है वो