Govinda Sunita Divorce
    Photo Source - Google

    Govinda Sunita Divorce: बॉलीवुड के हीरो गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। लेकिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर यह जोड़ी साथ नजर आकर इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया।

    मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है-

    गणेश चतुर्थी के दिन मीडिया से बात करते हुए, सुनीता अहूजा ने बेहद इमोशनल अंदाज में अपने रिश्ते के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा कुछ होता, तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होतीं। कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है, चाहे ऊपर से कोई आ जाए, भगवान आ जाए, कोई शैतान नहीं आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है।”

    सुनीता ने आगे कहा, “एक पिक्चर था न ‘मेरा पति सिर्फ मेरा है’ वैसे ही मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा ही है और किसी का नहीं है। जब तक हम मुंह ना खोलें तब तक आप प्लीज आप लोग कोई भी चीज में ना बोलिए।” उनकी यह बात सुनकर साफ हो गया, कि वह अपने पति के साथ खुशी से हैं और तलाक की सारी खबरें बेबुनियाद हैं।

    गणेश उत्सव में दिखा प्रेम का रंग-

    बुधवार को गोविंदा के घर गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई। इस खुशी के मौके पर सुनीता ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि गोविंदा लाल कुर्ता धारण किए हुए थे। दोनों का बेटा यशवर्धन अहूजा भी इस उत्सव में शामिल हुआ। यह पूरी तस्वीर देखकर लग रहा था, कि सब कुछ बिल्कुल सामान्य है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

    कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में दिखा, कि गोविंदा और सुनीता अपने घर के बाहर इकट्ठे हुए मीडियावालों को मिठाइयां बांट रहे थे। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी और वे एक-दूसरे के साथ आराम से नजर आ रहे थे। यह दृश्य देखकर तलाक की सारी अफवाहें झूठी साबित हो गईं।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यहां जानिए वजह

    मैनेजर ने भी दी सफाई-

    कुछ दिन पहले गोविंदा के मैनेजर शशी सिन्हा ने भी इन तलाक की अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया था। उन्होंने इन खबरों को आउटडेटिड और मिसलिडिंग बताया था। अब गणेश चतुर्थी पर कपल का साथ आना इस बात की पुष्टि करता है, कि मैनेजर सही कह रहे थे।

    गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता का साथ आना और सुनीता के शब्दों ने साफ कर दिया है, कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। यह कपल प्रूफ करता है, कि सच्चा प्रेम और समझदारी से हर तूफान का सामना किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की ये कंटेस्टेंट अपने साथ लाई हैं 800 साड़ियां, साथ ही घर में कर रही सबसे ये डिमांड