Bigg Boss 19
    Photo Source - Google

    Bigg Boss 19: 24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस 19 में अब तक जिस कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो हैं स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल। अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल और यूनीक स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाने वाली तान्या ने एक बार फिर अपनी अजीबोगरीब मांगों से सभी को हैरान कर दिया है।

    हाल ही के एक एपिसोड में तान्या ने रिवील किया, कि वो अपने साथ बिग बॉस हाउस में पूरे 800 साड़ियां लेकर आई हैं। इस बात को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बहुत ही कूल तरीके से जवाब दिया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तान्या ने कहा, “मैं अपनी लक्जरी को पीछे नहीं छोड़ रही हूं। मैं अपने ज्वेलरी, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां घर के अंदर ले जा रही हूं। हर दिन के लिए, मैंने 3 साड़ियों का फैसला किया है, जिन्हें मैं पूरे दिन में बदलती रहूंगी।”

    मैम और बॉस कहलाने की खास डिमांड-

    तान्या की अनोखी डिमांड्स यहीं नहीं रुकीं। शो के पहले ही दिन उन्होंने कह कर दिया था, कि लोग उन्हें ‘मैम’ या ‘बॉस’ कह कर संबोधित करें वो ये चाहती हैं। यह बात तब सामने आई, जब कंटेस्टेंट कुणिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को किसी को भी मैम कहने से मना किया था।

    इस बात पर तान्या ने तुरंत आपत्ति जताते हुए कहा, “मुझे तो मैम बोलो, मुझे बॉस ही बोलते हैं सब लोग। मुझे लोगों का मुझे नाम से पुकारना पसंद नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया, कि उनके घर के सदस्य भी उन्हें ‘बॉस’ कहकर पुकारते हैं और उन्हें यह बात अच्छी लगती है।

    औरतों के सम्मान की बात करते हुए दिया बयान-

    अपनी इस डिमांड को जस्टिफाई करते हुए तान्या ने एक गहरी बात कही। उन्होंने कहा, लड़कियों को आसानी से सम्मान नहीं मिलता, उन्हें प्रेशर डालकर इसकी डिमांड करनी पड़ती है। आप इसे सालों से कमाते हैं, इसलिए मैं नहीं चाहती, कि मुझे 50 साल की होने पर ही सम्मान मिले। मुझे अभी चाहिए।” यह बयान काफी सोच-समझकर दिया गया लगता है और इससे उनकी सोच का पता चलता है।

    प्रयागराज महाकुंभ हादसे का दिल दहलाने वाला अनुभव-

    तान्या ने शो में अपने निजी जीवन के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ का अपना डरावना अनुभव साझा किया। इस हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “मेरे बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेला में 100 लोगों को बचाया, यहां तक कि पुलिस को भी बचाया और इसीलिए मैं यहां पहुंची हूं। इसलिए मेरे बॉडीगार्ड्स वेल-ट्रेंड हैं।”

    सिक्यूरिटी के बारे में बात करते हुए तान्या ने आगे कहा, मुझे अभी तक कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन मैं इंतजार नहीं कर सकती, कि कोई मिले और फिर सिक्यूरिटी रखूं। यह मेरे परिवार में बहुत लंबे समय से चल रहा है, सभी के पास सिक्यूरिटी थी। हमें सिक्यूरिटी के साथ चलने की आदत है। हमें पीएसओ और स्टाफ रखना पसंद है।

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यहां जानिए वजह

    शो की लोकप्रियता और दर्शकों की प्रतिक्रिया-

    सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा, बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। तान्या के इन बयानों के बाद सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग उनकी ओपनेस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें अटेंशन सीकर बता रहे हैं। दर्शकों के बीच यह बहस छिड़ गई है, कि क्या वाकई 800 साड़ियों की जरूरत है या यह सिर्फ दिखावा है।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में सलमान खान की सैलरी हुई कम, यहां जानिए वजह