Bollywood: फिल्मों का फ्लॉप होना तो एक आम बात है, बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी जिंदगी में ऐसा समय आया है, जब उन्हें लगता है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर रही। यहां तक की अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने भी बुरा दौर देखा है। लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्होंने असफलता का असर अपने स्टार्डम पर नहीं पड़ने दिया। 80 के दशक का इस बड़े सितारे ने अपने करियर में 10 या 20 नहीं बल्कि कल 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं।
सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में अभिनय-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में अभिनय किया है। इन्होंने अपने करियर में 180 फ्लॉप फिल्में बनाई हैं। यह संख्या बहुत ज्यादा है क्योंकि 80 और 90 के दशक के दौरान मिथुन इतने प्रभावशाली थे, कि वह हर साल एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में वह एक्टिंग किया करते थे। उन्होंने अपने करियर में 270 से ज्यादा फिल्मों पर काम किया है, जिनमें से 180 फिल्में फ्लॉप रहीं। 90 के दशक में एक ऐसा दौर था जब मिथुन ने लगातार 33 फिल्म ऑफ फिल्में दी।
स्टार स्टेटस पर कोई असर नहीं-
लेकिन इतने फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद भी मिथुन के स्टार स्टेटस पर कोई असर नहीं हुआ। ऐसा लगा इसीलिए है क्योंकि वह कई हिट फिल्में देने में भी कामयाब रहे हैं। एक्टर ने 50 हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिसमें तीन ब्लॉकबस्टर और 9 सुपरहिट हैं जो किसी भी एक्टर के लिए एक अच्छा रिकॉर्ड है। 50 हिट फिल्मों के अलावा उनकी अन्य फिल्में भी ऊपर की कमाई करने वाली थी।
ये भी पढ़ें- Delhi की शादी में Salman Khan की डांस पर्फोरमेंस के बाद फैंस हुए परेशान
हिट फिल्मों में एक्टिंग-
दरअसल मिथुन की ज्यादातर फ्लॉप फिल्में कम बजट की फिल्में थी, जो लगभग अपने घाटे की भरपाई करने में सक्षम थी। मिथुन ने डिस्को डांस जैसी मौलिक हिट फिल्मों में एक्टिंग की है और अग्निपथ जैसी अन्य सितारों की बड़ी हिट फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने उन्हें दशकों तक बनाए रखा है, जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई वह सहायक भूमिकाओं में नजर आने लगे, जिससे उनकी हिट और फ्लॉप की जिम्मेदारी कम हो गई।
ये भी पढ़ें- Rajnikant ने की Chandramukhi 2 की तारीफ, कंगना का नहीं किया जिक्र