Noida School Online
    Photo Source - Google

    Noida School Online: जैसे-जैसे स्मॉग गहराता गया और एयर क्वालिटी सीवियर कैटेगरी में पहुंच गई, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए ऑनलाइन और हाइब्रिड क्लासेज शुरू कर दीं। यह फैसला दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद आया है। ग्रैप स्टेज-4 के लागू होने के बाद गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स के लिए संशोधित व्यवस्था की घोषणा की है। यह कदम बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए उठाया गया है ताकि बच्चों की सेहत की रक्षा की जा सके और साथ ही शैक्षणिक कार्यक्रम भी सही तरीके से चलता रहे।

    नोएडा में क्या हैं नए नियम?

    नोएडा में प्री-नर्सरी से क्लास 5 तक के सभी छात्र अगले आदेश तक पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में क्लासेज अटेंड करेंगे। वहीं क्लास 6 से 9 और क्लास 11 के छात्रों के लिए हाइब्रिड फॉर्मेट अपनाया जाएगा, जिसमें फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड्स का कॉम्बिनेशन होगा। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता। इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना है, कि छोटे बच्चे, जो प्रदूषण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं, खराब एयर क्वालिटी के संपर्क में न आएं।

    गाजियाबाद में भी इसी पैटर्न को किया गया फॉलो-

    गाजियाबाद में डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स ने बताया कि प्री-नर्सरी और नर्सरी से क्लास 5 तक की क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी, जबकि क्लास 6 से 9 और क्लास 11 के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। ऑफिशियल ऑर्डर में कहा गया, “छात्रों की सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए 14 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक क्लासेज इस प्रकार चलाई जाएंगी।” आदेश में यह भी निर्देश दिया गया, कि जिले के सभी स्कूलों के हेडमास्टर्स, प्रिंसिपल्स और कोचिंग सेंटर्स के ऑपरेटर्स को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।

    ये भी पढ़ें- RITES Recruitment 2025: 150 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें सीधा आवेदन

    दिल्ली सरकार की घोषणा-

    डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन ने अपनी आधिकारिक नोटिस में कहा, “डीओई, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के सभी प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे क्लास 9 और 11 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में क्लासेज चलाएं, जहां ऑनलाइन क्लासेज संभव हों।” नोटिस में यह भी जोड़ा गया कि छात्रों और उनके अभिभावकों को यह विकल्प होगा कि वे ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकें, जहां यह ऑप्शन उपलब्ध है। यह निर्णय इमीडिएट इफेक्ट से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच स्कूल अब हाइब्रिड मोड में, बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता