TATA Punch Facelift 2026
    Photo Source - Google

    TATA Punch Facelift 2026: टाटा मोटर्स ने 2026 Tata Punch SUV को अनवील कर दिया है। 13 जनवरी को होने वाली लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी झलक दिखा दी। यह पहली बार है, जब Punch को इतना बड़ा अपडेट मिला है। नई Punch में स्टाइलिश डिजाइन, अपग्रेडेड केबिन और सबसे बड़ी बात, पहली बार टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो इसे और पावरफुल बना देगा।

    नया लुक, स्मार्ट स्टाइल-

    नई Punch का डिजाइन Tata की लेटेस्ट कारों जैसे Punch EV और नई Altroz से इंस्पायर्ड है। फ्रंट में अब स्लिम LED DRL लाइट्स और ब्लैक ग्रिल दिया गया है। बंपर में हेवी ब्लैक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट से रगड नजर आता है। हेडलैंप्स को भी LED में अपग्रेड किया गया है, जो शार्प और एंगुलर लुक देते हैं।

    साइड से देखने पर खास बदलाव नहीं दिखते, लेकिन नए 16 इंच अलॉय व्हील्स जरूर अट्रैक्टिव लगते हैं। टाटा ने एक नया ब्लू कलर भी पेश किया है। रियर में कनेक्टेड LED टेल-लैंप्स और रीडिजाइन किया गया बंपर मिलेगा।

    केबिन में हाई-टेक अपडेट्स-

    अंदर डैशबोर्ड का लेआउट तो पुराना जैसा है, लेकिन अपडेट्स काफी हैं। स्टीयरिंग व्हील अब टू-स्पोक डिजाइन में आता है, जिसमें इल्यूमिनेटेड Tata लोगो है। AC कंट्रोल्स अब टच-बेस्ड पैनल में मिलेंगे जिनमें फैन स्पीड और टेम्परेचर के लिए टॉगल स्विच दिए गए हैं।

    सीट्स का अपहोल्स्ट्री ग्रे और ब्लू शेड में नया है। ड्राइवर को 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंफोटेनमेंट सिस्टम अब 10.25 इंच का है जिसके बेज़ल भी स्लिम हैं।

    फीचर्स की भरमार-

    नई Punch में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल पहली बार मिलेगा। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सिक्स स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री विद पुश-बटन स्टार्ट और सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया जाएगा।

    सेफ्टी में Tata हमेशा की तरह मजबूत है। छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है। ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलेगा।

    सबसे बड़ा अपडेट टर्बो इंजन-

    यह सबसे एक्साइटिंग अपडेट है। पहली बार Punch में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो Nexon से लिया गया है। इस इंजन में करीब 118 bhp पावर और 170 Nm टॉर्क होगा। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

    पुराना 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी रहेगा, जो 87 bhp और 115 Nm देता है। CNG वेरिएंट में 72 bhp और 103 Nm मिलेगा। नॉन-टर्बो वेरिएंट्स के लिए 5-स्पीड मैनुअल और सिलेक्ट पेट्रोल ट्रिम में AMT भी रहेगा।

    ये भी पढ़ें- Hyundai Venue HX5+ भारत में हुई लॉन्च, 10 लाख से कम में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

    कीमत और कॉम्पिटिशन-

    2026 Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹6 लाख से शुरू होने की उम्मीद है। यह माइक्रो और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Exter, Citroën C3, Renault Kiger, Nissan Magnite और Maruti Ignis से मुकाबला करेगी। Maruti Fronx और Toyota Taisor जैसी महंगी कारों को भी टक्कर देगी।

    ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO लॉन्च, किफायती कीमत में लक्ज़री फीचर्स, देखें टॉप मॉडल का प्राइस!

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।