Hyundai Venue HX5+: Hyundai India ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Venue के लिए एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है, जो बजट में गाड़ी खरीदने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंपनी ने हाल ही में नई जेनरेशन Venue को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसमें नया डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और कई आधुनिक फीचर्स दिए गए थे। अब Hyundai ने इस लाइनअप में एक नौवां वैरिएंट HX5+ जोड़कर मिड-लेवल खरीदारों को और भी बेहतर ऑप्शन दिया है।
नया HX5+ वैरिएंट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो दस लाख रुपये से कम बजट में एक फीचर-पैक्ड SUV चाहते हैं। इस वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जो स्टैंडर्ड HX5 वैरिएंट से करीब 85 हजार रुपये ज्यादा है। लेकिन इस अतिरिक्त कीमत में खरीदारों को कई प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं, जो इस सेगमेंट में काफी डिमांड में हैं।
क्या-क्या मिलेगा नए HX5+ वैरिएंट में-
नए HX5+ वैरिएंट में कंपनी ने कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं, जिनमें क्वाड बीम LED हेडलैंप्स, रूफ रेल्स, रियर विंडो सनशेड्स, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट, रियर वाइपर और वॉशर शामिल हैं। साथ ही ड्राइवर की तरफ पावर विंडो में ऑटो अप और डाउन का फंक्शन भी मिलेगा। यह सभी फीचर्स 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेंगे जो इकोनॉमिकल भी है और परफॉर्मेंस भी देता है।
खास बात यह है, कि Hyundai ने HX4 वैरिएंट में भी अपडेट किया है। अब इस वैरिएंट में ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट फंक्शन मिलेगा। HX4 वैरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Venue लाइनअप और वैरिएंट्स-
नए HX5+ की एंट्री के साथ अब Venue की लाइनअप में कुल नौ वैरिएंट्स हो गए हैं। इन वैरिएंट्स की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होकर 15.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। खरीदारों को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। साथ ही तीन अलग-अलग ट्रांसमिशन ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिनमें मैनुअल और दो ऑटोमैटिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Next-Gen Kia Seltos हुई भारत में लॉन्च? कीमत से लेकर से फीचर्स तक जानें सब
Venue N Line स्पोर्टी लुक के शौकीनों के लिए-
जो लोग ज्यादा स्पोर्टी और पावरफुल SUV चाहते हैं, उनके लिए Hyundai ने Venue N Line भी लॉन्च की है। यह वर्जन सिर्फ 1.0-लीटर Kappa टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है और N6 तथा N10 नाम के दो वैरिएंट लाइन्स में उपलब्ध है। दोनों में मैनुअल या DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है। Venue N Line की शुरुआती कीमत 10.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
ये भी पढ़ें- 2026 में कार खरीदना होगा और महंगा? इन 7 कंपनियों ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम



