Maruti Suzuki e-Vitara: भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आखिरकार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़ा कदम रखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को पेश कर दिया है। मंगलवार को लॉन्च की गई, यह SUV कंपनी के EV पोर्टफोलियो का पहला मॉडल है, जिसकी बिक्री नए साल से शुरू होगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिसाशी ताकेउची ने कहा कि मारुति इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में “पूरी तैयारी के साथ” कदम रख रही है, ताकि ग्राहकों को कार के साथ-साथ पूरा ईकोसिस्टम भी मिले।
543 किमी की रेंज-
ग्राहकों की सबसे बड़ी EV चिंता, चार्जिंग और रेंज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने e-Vitara को 543 किमी की मजबूत रेंज के साथ तैयार किया है। इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी ने देशभर के 1100 शहरों में 2000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए हैं। ये चार्जिंग स्पॉट खासतौर पर उन 100 शहरों में भी शामिल हैं जहां EV उपयोग सबसे अधिक है।
इसका मकसद है, ग्राहक इंटरसिटी ट्रैवल में भी बिना किसी डर या रुकावट के अपनी EV चला सकें। कंपनी ने 13 प्रमुख चार्ज प्वाइंट ऑपरेटरों के साथ मिलकर देश के पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की भी साझेदारी की है।
2030 तक 1 लाख चार्जिंग स्टेशनों का लक्ष्य-
e-Vitara सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि मारुति सुज़ुकी की लंबी इलेक्ट्रिक रणनीति की शुरुआत है। आने वाले वर्षों में कंपनी कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी 2030 तक अपने डीलरों और चार्जिंग ऑपरेटरों के साथ मिलकर देशभर में एक लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। Suzuki Motor Corporation की वैश्विक EV रणनीति के अनुरूप, मारुति भारत में विभिन्न बॉडी टाइप्स और सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की तैयारी में है।
कीमत की घोषणा का इंतजार-
कंपनी ने अभी तक e-Vitara की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुष्टि की है कि इसकी बुकिंग जल्द शुरू होगी। ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है, कि कीमत सामने आते ही यह SUV भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में कई मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें- Mahindra XEV 9e vs Tata Harrier EV में कौन बेहतर? जानें कीमत, रेंज और फीचर्स का पूरा हिसाब
सुरक्षा में e-Vitara बनी हाई-टेक और मजबूत-
e-Vitara की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी सेफ्टी है। यह SUV 60% से अधिक अल्ट्रा-हाई टेंसाइल और हाई-टेंसाइल स्टील से बनी है, जिससे इसका स्ट्रक्चर बेहद मजबूत हो जाता है। SUV में लेवल-2 ADAS तकनीक उपलब्ध है, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, ESP, हिल-होल्ड कंट्रोल और ISOFIX एंकर जैसी सुरक्षा सुविधाएँ भी दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- December 2025 में लॉन्च होंगी 5 बड़ी कारें, Kia Seltos से e Vitara तक जानिए डिटेल



