Defender Octa Black Edition: अपनी पॉपुलर 4×4 SUV Defender को Land Rover ने अब एक बिल्कुल नए और धमाकेदार अंदाज़ में पेश किया है। Range Rover Sport SV Black Edition के बाद हाल ही में अब आई है, Land Rover Defender Octa Black Edition, जो अपने ऑल-ब्लैक अवतार में पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और प्रीमियम नज़र आ रही है।
Octa Black Edition को देखकर एक ही शब्द ज़हन में आता है – “बैड बॉय”। इसकी बॉडी को Narvik Black फिनिश दिया गया है जो गहरा, ग्लॉसी और आंखों को चौंका देने वाला है। हालांकि कस्टमर्स चाहें तो इसे मैट प्रोटेक्टिव फिल्म के ऑप्शन के साथ भी ले सकते हैं।
Defender Octa Black Edition 30 से ज्यादा हिस्सों में ब्लैक फिनिश-
सबसे खास बात Defender Octa Black की यह है, कि ब्लैक ट्रीटमेंट इसके एक्सटीरियर के 30 से ज़्यादा हिस्सों को दिया गया है। हेडलाइट्स के डिजाइन को अपडेट किया गया है, जिसमें अब रिवाइज्ड ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं और टेललैम्प्स स्मोक्ड लेंस के साथ आते हैं।
फ्रंट अंडरशील्ड और रियर स्कफ प्लेट्स को सैटिन ब्लैक पाउडर कोट फिनिश दी गई है, वहीं रिकवरी आइज़ और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स ग्लॉसी ब्लैक में हैं। यहां तक कि Land Rover फ्रंट ग्रिल पर लगे बैज को भी डार्क सिल्वर स्क्रिप्ट के साथ ब्लैक किया गया है।
20 से 22 इंच तक के ब्लैक व्हील्स-
Octa Black Edition में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं – 20-इंच फोर्ज्ड व्हील्स या फिर 22-इंच ग्लॉस ब्लैक व्हील्स जिनके सेंटर कैप्स भी ब्लैक हैं। ब्रेक कैलिपर्स तक को ग्लॉसी ब्लैक फिनिश दिया गया है जिससे इसकी स्पोर्टी पर्सनैलिटी और उभर कर सामने आती है।
परफॉर्मेंस और लग्ज़री का कॉम्बो-
पहली बार Ebony Semi-Aniline leather का इस्तेमाल Octa Black के इंटीरियर में किया गया है, जो इसे क्लास और कम्फर्ट दोनों देता है। SUV में Performance Seats मिलती हैं, जिनमें यूनिक परफोरेशन पैटर्न और नई स्टिचिंग मिलती है। सीट्स के बैकरेस्ट और आर्मरेस्ट हिंज को Carpathian Grey फिनिश मिला है। डैशबोर्ड में क्रॉस-कार बीम सैटिन ब्लैक पाउडर कोट फिनिश के साथ आता है और अगर चाहें तो कस्टमर इसे चॉप्ड कार्बन फाइबर में भी ले सकते हैं।
म्यूजिक का मजा अब सीट्स से महसूस करें-
Octa Black Edition में एक और नया और यूनिक फीचर है, Body and Soul Seats (BASS)। यह सीट्स 700W के 15-स्पीकर *Meridian Surround Sound System से ऑडियो सिग्नल लेकर यूज़र को म्यूजिक literally महसूस करवाती हैं। इसमें वही AI बेस्ड साउंड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है जो दुनिया के टॉप म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और कंपोज़र्स यूज़ करते हैं।
626bhp वाला वी8 इंजन-
Defender Octa Black में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 626bhp की तगड़ी पावर जनरेट करता है। यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें 6D डायनामिक्स सस्पेंशन और Octa Mode जैसी एडवांस ऑफ-रोड परफॉर्मेंस तकनीकें मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi में 10 साल के नियम ने किया मजबूर, दिल्लीवासी ने कौड़ियों के भाव बेची करोड़ों की Range Rover
नई पेंट स्कीम्स और भारत में लॉन्च की उम्मीद-
Defender Octa Black के अलावा अब स्टैंडर्ड Octa वेरिएंट भी दो नई कलर स्कीम्स – Sargasso Blue और Borasco Grey में उपलब्ध है। पहले से मौजूद Charente Grey और Petra Copper के साथ ये नए ऑप्शन SUV लवर्स को और ज़्यादा चॉइस देते हैं। इसके अलावा 2025 के अंत तक Patagonia White Matte wrap का ऑप्शन भी आने वाला है।
जहां तक भारत की बात है, Land Rover ने अब तक यह कन्फर्म नहीं किया है, कि Octa Black को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। लेकिन भारत में ब्लैक SUV के लिए दीवानगी और Defender की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह SUV जल्द ही इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती है।
ये भी पढ़ें- Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, रेंज भी तगड़ी, कीमत भी कम और फीचर्स तो पूछो ही मत!