20 Amazing Facts: आज इस लेख में हम आपको इतिहास से जुड़े 20 ऐसे फैक्ट्स बताने वाले हैं, जो वाकई में आपको हैरान कर देंगे। यह फैक्ट उस समय के इतिहास से जुड़े हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। तो आईए जानते हैं-
20 Amazing Facts फैक्ट नंबर 20-
30 मई 1883 को एक महिला ब्रूकलिन ब्रिज पर घूम रही थी, अचानक उसके मन में आया की ये ब्रिज गिरने वाला है। जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया, कि ब्रिज गिरने वाला है। इसका नतीजा यह हुआ, कि उसके इस झूठ वहां से भगदड़ मच गई और 12 लोगों की जान चली गई।
20 Amazing Facts फैक्ट नंबर 19-
प्राचीन दुनिया के लोगों में यह मान्यता थी, मर्डर विक्टिम की बॉडी से अपने आप ही खून बहना शुरू हो जाता है। अगर मर्डर उस डेड बॉडी के आसपास ही मौजूद हो, इसलिए इसे एक सबूत के तौर पर मर्डर के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता था।
20 Amazing Facts फैक्ट नंबर 18-
मिडल एजिस में आरोपियों को मुकदमे के दौरान एक अजीब तरह के परीक्षण से गुजरना पड़ता था। जिसे आप उसे जमाने की अग्नि परीक्षा कह सकता है। उस वक्त ऐसा होता थी, की एक बड़े से बर्तन में गर्म पानी डाल दिया जाता था और आरोपी को उसकी बाजू उस गर्म पानी के अंदर डालने के लिए मजबूर किया जाता था और अगर उसकी बात सलामत बाहर आती, तो यह माना जाता, कि उस व्यक्ति ने क्राइम नहीं किया था। इसलिए भगवान ने उसे प्रोटेक्ट किया है।
फैक्ट नंबर 17-
इतिहास का सबसे लंबा युद्ध नीदरलैंड और ऑयल सोफसिली के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध 335 सालों तक चला था, जो 1651 में शुरू होकर 1986 में खत्म हुआ। इस युद्ध में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई।
फैक्ट नंबर 16-
1960 से पहले तोबैको कंपनी ऐसी ऐड चलती थी, जिनमें डॉक्टर को स्मोकिंग करते हुए दिखाया जाता था और उन ऐड में डॉक्टर द्वारा यह सजेशन होता था, कि स्मोकिंग के हेल्थ बेनिफिट होते हैं। 1950 से पहले ऐसी स्टडी सामने नहीं आई थी, जिनमें स्मोकिंग और लंग कैंसर के बीच क्लियर लिंक दिखाया गया हो, उस वक्त सिगरेट कंपनीज़ डॉक्टर्स का पूरा इस्तेमाल स्मोकिंग को पुश करने के लिए करती थी।
फैक्ट नंबर 15-
फिफटिंथ सेंचुरी में चीन की महिलाओं ने एक रिटन लैंग्वेज का आविष्कार कर लिया था, जिसे नुश़ु कहा जाता था। यह भाषा गुप्त रूप से सदियों तक अस्तित्व में रही। इसका इस्तेमाल उन महिलाओं द्वारा किया जाता था, जिन्हें शिक्षा से वंचित रखा जाता था।
फैक्ट नंबर 14-
विलियम द् कॉन्करर ने जब इंग्लैंड की धरती पर कदम रखा, तो वहां पहुंचते ही वह फिसल गया और गिर पड़ा। इस वजह से की कहानी लोग उसका मजाक ना बनाएं उसने जल्दी से अपनी मुट्ठी में इंग्लैंड की मिट्टी को उठाया और कहा इंग्लैंड इज़ आवर्स।
फैक्ट नंबर 13-
टेंपल ऑफ अर्टमीज़, जो दुनिया के सात अजूबों में से एक था। इसे हीरो स्टेरस नाम के एक व्यक्ति ने जला दिया था। हीरो स्टेरस एक आम व्यक्ति था, जो किसी भी कीमत पर मशहूर होना चाहता था। इसलिए उसने कोई क्राइम करके मशहूर होने का फैसला लिया और उसने टेंपल आफ आर्टेमिस को जला दिया। हीरो स्टेरस को उसके इस अपराध के लिए फांसी दे दी गई और ग्रीस के लोगों ने क्रोधित होकर यह घोषणा की, कि इसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं होना चाहिए। इस नाम को इतिहास से हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा और उस वक्त यह भी घोषणा की गई, कि अगर कोई व्यक्ति हीरो स्टेरस का जिक्र करता हुआ पाया गया, तो उसे मौत की सजा दे दी जाएगी। बाद में एक ग्रीक हिस्टोरियन स्ट्रेबो ने हीरो स्टेटस का नाम किताबों में दर्ज किया और इसीलिए आज हमें उसके बारे में पता है।
फैक्ट नंबर 12-
जिस रात टेंपल आफ आर्टेमिस को जलाया गया था, उसी रात अलेक्जेंडर द ग्रेट का जन्म हुआ था। जब अलेक्जेंडर राजा बना तब उसने टेंपल आफ आर्टेमिस को फिर से बनाने की पेशकश की थी। लेकिन उसकी पेशकश नहीं मानी गई, लेकिन अलेक्जेंडर की मृत्यु के बाद 323 बीसी में इसे फिर से बनाया गया। 401 एटी में टेंपल आफ आर्टेमिस पूरी तरह तबाह हो गया। आज उसकी फाऊंडेशंस और फ्रेगमेंट शेष बचे हैं।
फैक्ट नंबर 11-
अलेक्जेंडर द ग्रेट ने एक बार अपने सोल्जर्स के बीच एक ड्रिंकिंगकॉन्टैक्ट रखा था। जब मुकाबले खत्म हुआ तो 42 लोग एल्कोहल प्वाइजनिंग की वजह से मर चुके थे,
फैक्ट नंबर 10-
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अलाइड पावर द्वारा जर्मनी के बर्लिन शहर पर, जो पहला बम गिराया गया था, उसमें एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई। सिर्फ बर्लिन के चिड़ियाघर घर में मौजूद एक हाथी मारा गया था।
फैक्ट नंबर 9-
एक बार हिटलर के एक सहयोगी ने हिटलर को कहा, कि उसकी छोटी मूंछे काफी अनफैशनेबल हैं। जिस पर हिटलर ने जवाब दिया चिंता मत करो, फिलहाल अगर यह फैशन नहीं है, तो जल्दी ही बन जाएगा, क्योंकि मैं इन मूछों को रखता हूं।
फैक्ट नंबर 8-
हिटलर की बहुत सी प्रेमिकाएं थी, लेकिन उसकी सबसे लंबी रिलेशनशिप ईवा ब्राउन के साथ रही, ईवा ब्राउन ने हिटलर की ज्यादा अटेंशन पाने के लिए दो बार सुसाइड करने की कोशिश की थी।
फैक्ट नंबर 7-
हिटलर और ईवा ब्राउन महज़ 36 घंटे के लिए शादीशुदा रहे, 29 अप्रैल 1945 को दोनों ने शादी की थी और 30 अप्रैल 1945 को शादी के 36 घंटे बाद दोनों ने सुसाइड कर ली। उस वक्त ब्राउन 33 साल की थी और हिटलर की उम्र 56 साल।
फैक्ट नंबर 6-
होलोकास्ट के दौरान ओस्वित कंसंट्रेशन कैंप के चार कैदी नाज़ियों की यूनिफॉर्म चुरा कर और एक कार चुराकर वहां से भाग निकले थे। चारों कैदी नाज़ियो से बचने में पूरी तरह कामयाब रहे थे।
फैक्ट नंबर 5-
सैकिंड सैंचुरी में कॉमोडस नाम के एक रोमन एंपरर थे, वह अपने राज्य में मौजूद सभी कमजोर और अपंग लोगों को इकट्ठा करते और कोलोज़ियम के अंदर उन सभी को एक साथ लड़ने का हुकुम देते, जब तक उनमें से एक की मृत्यु नहीं हो जाती।
फैक्ट नंबर 4-
मकड़ी की एक प्रजाती है, जिसे डैडी लोंग लेग्स कहा जाता है, यह प्रजाति 40 करोड़ सालों से इस पृथ्वी पर मौजूद है। इसका अस्तित्व डायनोसॉर से भी पुराना है।
फैक्ट नंबर 3-
अमेरिका के प्रेसिडेंट जॉन एफ कैनेडी ब्रिटिश लेखक ओल्डेस्ट हज़ ले और ब्रिटिश लेखक के सीएस लुइस इन तीनों मशहूर व्यक्तियों की मृत्यु एक ही दिन हुई थी, 22 नवंबर 1963 को।
ये भी पढ़ें- Ramayana Proof: रामायण के ज़िंदा सबूत, आज भी धरती पर हैं मौजूद
फैक्ट नंबर 2-
मंगोलियन एम्पायर के लोग नहाने और कपड़े धोने में विश्वास नहीं रखते थे, वह स्वच्छता के लिए खास तरह के लेप लगाते थे और वह लोग सेम कपड़े तब तक पहने रखते थे, जब तक कि वह कपड़े पूरी तरह सड़ नहीं जाते।
फैक्ट नंबर 1-
13 सेंचुरी में यूरोपियन क्रिश्चियन द्वारा 30,000 बच्चों को धर्म युद्ध में भेजा गया था। मुसलमानों से जेरुशलम शहर वापस हासिल करने के लिए। इस ऐतिहासिक घटना को चिल्ड्रनस क्रुसेड कहा जाता है। जेरूसलम जुडेसम, क्रिश्चियनिटी और इस्लाम तीनों ही धर्मों में एक बहुत पवित्र स्थान हैं, कि ईसाइयों का यह विश्वास है, कि इसी शहर में ईसा मसीह ने अपनी शिक्षाएं दी थी। यहीं उनकी मृत्यु हुई और फिर यही वह रेज़िरेक्ट हुए। 30,000 बच्चों को यह कहकर कन्वेंस किया गया था, कि इस धर्म युद्ध में गॉड उनकी हेल्प करेंगे, उस पवित्र धरती को वापस हासिल करने के लिए। जिसका नतीजा यह हुआ, कि ज्यादातर बच्चे मारे गए या फिर सिलेवरी के लिए उन्हें बेच दिया गया।
ये भी पढ़ें- कैसा होता है अघोरियों का जीवन, मरने के बाद कैसे होता है उनका अंतिम संस्कार, यहां जानें सब