Citroen Aircross SUV: हाल ही में कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई एसयूवी Aircross को लॉन्च कर दिया है, जो एडवांस फीचर्स और रोमांचक अपडेट्स से भरी हुई है। इसके साथ ही इस एसयूवी कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई है, जिसकी बुकिंग शुरु होने के साथ ही डीलवरी की डेट भी तय कर ली गई है और इसकी डिलिवरी 8 अक्टूबर 2024 से शुरु हो जाएगी। इसकी खासियत की बात की जाए, तो अब इस कार पर C3 बैज नहीं मिलने वाला है, जो इस बात को क्लीयर करती है, कि सिट्रोएम इस मॉडल को अपने भारत के लाइनअप में किस तरह से पेश कर रहा है।
आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित (Citroen Aircross SUV)-
इसके साथ ही इस नई सिट्रोएन को आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए इसमें कई अपडेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें अब छह एयर बैग के साथ बच्चों की सीट के लिए ISOFIX माउंट शामिल है। इसके साथ इसमें आरामदायक टेंप्रेचर बनाए रखने के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रात में ड्राइविंग को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं।
एक्ट्रा फीचर्स (Citroen Aircross SUV)-
इसके साथ ही इसमें ग्रैब हैंडल, रियर एयर वेंट्स और पावर विंडो जैसे एक्ट्रा फीचर्स भी दिए हैं, वहीं इंटिरियर की बाच की जाए, तो इसमें एक सॉफ्ट टच मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे केबिन और ज्यादा आरामदायक और प्रिमियम हो जाता है। इसके साथ ही इसमें बहुत से एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी के ब्रांड हेड का कहना है-
इसके साथ ही कार निर्माता कंपनी के ब्रांड हेड का कहना है, कि "एयरक्रॉस एसयूवी के लॉन्च के बाद ही इसे चलाने पर दो ग्राहको द्वारा पसंद किया गया है, उनके मुताबिक यह काफी आरामदायक हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "हम इसकी अलग पहचान स्थापित करके उस सफलता को आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए हम इस नई एयरक्रॉस के लॉन्च को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।"
कार के इंजन-
नई कार के इंजन की बात करें, तो इसमें आपको एडवांस इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2L जनरेशन का PURETECH 82 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और PURETECH 110 टर्बो इंजन शामिल हैं, 110PS की पावर और 205NM का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या फिर 6- स्पीड ऑटोमैटिक में से आप किसी को भी चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च किया नया एलिवेट एपेक्स एडिशन, यहां जानें फीचर्स और कीमत
40 से भी ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स-
इसके अलावा यह एसयूवी 40 से भी ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड असिस्ट और इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटि कंट्रोल शामिल हैं, जो अलग-अलग जगहों पर ड्राइविंग को सेफ बनाती है। इसके साथ ही इसमें 5-सीटर और 5 प्लस 2 सीटिंग कॉन्पिगरेशन दोनों ही मौजूद है, जिससे ग्राहकों के पास इसे खरीदने में उनकी ज़रुरतों के हिसाब से ज्यादा ऑप्शन हो।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने लॉन्च किया अपना ऑल ब्लेक क्रेटा नाइट एडिशन, यहां जाने कीमत और दमदार फीचर्स