Honda Elevate Apex Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी एलिवेटेड एसयूवी का नया एपेक्स एडिशन लॉन्च कर दिया है, जो कि मिड स्पेक V और VX ट्रिम्स पर एसेसरी पैकेज के रूप में आता है। इस नए पैकेज में कुछ बाहरी और आंतरिक कॉस्मेटिक सुधार भी किए गए हैं और इसकी कीमत उस स्ट्रीम से 15000 रुपए ज्यादा है, जिस पर यह बेस्ड है। एपेक्स एडिशन का यह पैकेज सिमित मात्रा में उपलब्ध होगा, क्योंकि यह एक फेस्टिव सीज़न का ऑफर है।
एपेक्स एडिशन चार वेरिएंट में उपलब्ध-
ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, एपेक्स एडिशन चार वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एपेक्स VMT की कीमत 12.86 लाख रुपए रखी गई है, VCVT की कीमत 13.86 लाख रुपये, VXMT की कीमत 14.5 लख रुपए और वही VXCVT की कीमत 15.25 लाख रुपए रखी गई है। इस एलिवेटेड एपेक्स एडिशन पैकेज में बाहर की ओर आगे और पीछे के बंपर के लिए सिल्वर एंक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक गार्निश और एक नया पियानो ब्लैक डोर गार्निश भी जोड़ा गया है। फ्रंट फेंडर और टेल गेट पर एपेक्स एडिशन का लोगो भी है।
एपेक्स का इंटीरियर-
इस एपेक्स के इंटीरियर की बात की जाए तो एलीवेट एपेक्स एडिशन अंदर नया डुएल टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम है, जो रेगुलर एलीवेटिड पर देखी जाने वाली टेल और ब्लैक कलर स्कीम के अपोज़िट है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैड पर लैदर की ट्रिम्स भी जोड़े गए हैं, जो सिर्फ टॉप स्पेक ZX ट्रिम पर उपलब्ध है। आपको एपेक्स एडिशन स्पेशल सीट अपहोलेस्ट्री और कुशन के साथ-साथ एंबिएंट लाइटिंग भी मिलती है। V और VX ट्रिम्स की स्पेशिलिटी बदलती रहती है।
ये भी पढ़ें- Hyundai ने लॉन्च किया अपना ऑल ब्लेक क्रेटा नाइट एडिशन, यहां जाने कीमत और दमदार फीचर्स
एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलग-अलग पैकेज-
12.86 लाख रुपए में लॉन्च की गई इस एपेक्स एडिशन की दिलचस्प बात यह है, कि एक्सटीरियर और इंटीरियर पैकेज को अलग-अलग चुना जा सकता है। एपेक्स एडिशन इंटीरियर पैकेज की कीमत 10,000 रुपए है, जबकि एक्सटीरियर पैकेज की कीमत 5000 रुपए है। मैकेनिकल तौर पर होंडा एलीवेट में 1.5 लीटर नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 121hp है। एलीवेटिड एपेक्स एडिशन में 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीबीटी गियरबॉक्स दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- नई Hyundai Alcazar के दरवाज़े फोन से होंगे कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल सनरुफ जैसे धांंसू फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च