Mahindra ZEO: हाल ही में महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड ने महिंद्रा ZEO को लांच कर दिया है, जिसका मतलब जीरो एमिशन ऑप्शन होता है। इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। 7.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर ZEO को शहरी लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बचत करने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है। यह डीजल की तुलना में 7 सालों में 7 लाख रुपए तक की बचत करता है। वहीं इसकी परफॉर्मेंस और एबिलिटी 300+B आर्किटेक्चर पर बनाई गई है। महिंद्रा ZEO बेहतर पावर, फास्ट चार्जिंग और लंबी दूरी देती है। इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर है, जो की 114nm का पीक टार्क जनरेट करता है और इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए 21.3 के लिक्विड कॉइल बैटरी है, जो की 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का वादा करती है।
दो ड्राइविंग मोड (Mahindra ZEO)-
जबकि इसकी 765kW पुल्ड पावर और 2255 मीमी कार्गो बॉक्स इसे अलग-अलग जरूरत के लिए बहुमुखी बनाते हैं। रेंज और चार्जिंग 160 किलोमीटर की ड्राइविंग के साथ ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा बढ़ाया गया है। ZEO दो ड्राइविंग मोड में आती है। पावर रेंज को अनुकूलित करने और नाइट डाउन टाइम को कम करने के लिए डीसी फास्ट चार्जिंग सिस्टम, जो सिर्फ 60 मिनट में 100 किलोमीटर की रेंज देती है। एक ऑन बोर्ड 3.3kw चार्ज मानक है, अन्य कंफीग्रेशन भी मिलते हैं।
खड़ी चढ़ाई पर भी आसानी से नेविगेट (Mahindra ZEO)-
इसकी विशेषताओं की बात की जाए, तो ZEO में 32% ग्रेडिबिलिटी है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है ।ृजिससे इसे खड़ी चढ़ाई पर भी आसानी से नेविगेट किया जा सकता है। इसका स्मार्ट गियर शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की फैसिलिटी देता है और ये फंक्शन ट्रैफिक में ड्राइवर की थकान को काम करता है। वहीं 4.5 मी टर्निंग रेडियस के साथ चलने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। ज्यादा से ज्यादा विशेषताओं में ब्रेक थ्रू केबिन लॉक करने के लिए ग्लोबल बॉक्स पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टाइप सी यूएसबी चार्जिंग शामिल है।
रेडियो NEMO फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम-
ZEO स्मार्ट टेक्नोलॉजी लैस है, रेडियो NEMO फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए फ्लीट मैनेजमेंट के लिए समय और डाटा प्रदान करता है। ड्राइवर NEMO ड्राइव ऐप के जरिए चार्जिंग हब की जगह और ट्रेवल की प्लानिंग तक पहुंच सकते हैं। महिंद्रा ZEO की वारंटी और सर्विस 7 साल 1.5 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी के साथ आता है। महिंद्रा सुपर सर्विस पैकेज के जरिए ग्राहक दो प्लान में इसे चुन सकते हैं। जिसमें रोडसाइड असिस्टेंट, सालाना मेंटेनेंस और बहुत कुछ शामिल है।
ये भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च किया नया एलिवेट एपेक्स एडिशन, यहां जानें फीचर्स और कीमत
AI पावर ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम-
वहीं सेफ्टी में AI पावर ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैदल यात्री से टकराने का अलर्ट और लाइन बदलने की चेतावनी जैसी सुविधाओं के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। बैटरी और मोटर दोनों ही मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से सुरक्षा के लिए ip67 रेटेड है। हिल हॉल्ड एसिस्ट 180 मिनी ग्राउंड क्लीयरेंस और 2500 मिमी व्हीलबेस, इसकी स्थिरता को बढ़ाते हैं। सेमी फॉरवर्ड केबिन डिजाइन और फैक्ट्री फिटेड डिलीवरी वन बॉक्स कार्गो सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
ये भी पढ़ें- Citroen ने एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च की Aircross SUV, कीमत और दमदार अपडेट्स उड़ा देंगे होश