Xiaomi SU7
    Photo Source - Twitter

    Xiaomi SU7: Xiaomi ब्रांड को ज्यादातर स्मार्चफोन्स के नाम से जानते हैं, लेकिन चीन में यह कंपनी बहुत से इलेक्ट्रिक सामान बनाने के लिए जानी जाती है। कुछ ही समय पहले इस कंपनी ने चीन में अपनी खुद की एक कार लॉन्च की, जिसका नाम Xiaomi SU7 है और इस कार को लोगों को काफी पसंद भी किया। अब Xiaomi अपनी इस कार को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि भारत में इसके लॉन्च होने को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। यह कार एक फुलली इलेक्ट्रिक और फीचर्स से भरी कार है। आईए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं-

    Xiaomi SU7 ऑल इलेक्ट्रिक-

    Xiaomi SU7 ऑल इलेक्ट्रिक और चार दरवाज़ों वाली पफॉर्मर कार है, यह सी-सेगमेंट में आती है जिसका सीधा मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया जैसी कारों से है। यह कार करीब 5 मीटर लंबी है और इसका व्हीलबेस भी 3,000mm है। हालांकि इसका ग्रउंड क्लियरेंश 124mm ही है, लेकिन एयर सस्पेंशन की मदद से इसे 50mm ज्यादा तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें सामान रखने के लिए भी काफी जगह मिलती है। एक 517 लीटर बड़े बूट के अलावा आपको बॉनट के नीचे 105 लीटर का फ्रंट भी मिल जाएगा। यह कार देखने में ही काफी महंगी लगती है।

    स्केटबॉर्ड डिज़ाइन फॉर्म-

    इसमें एलईडी लाइट्स के साथ टियर ड्रॉप हेडलाइट्स, 21 इंच के पहियों के साथ मस्क्यूलर व्हील आर्च, पीछे की ओर एक बड़ी टेल लैंप डिज़ाइन है। इसमें तेज़ घुमने वाले एरो वेड्स भी हैं, जैसा कि फ्रंट बंपर में एक्टिव एयर इननटेक और इलेक्ट्रोनिक रुप से चलने वाला रियर विंग स्पॉइलर भी दिया गया है। इस कार में एक स्केटबॉर्ड डिज़ाइन फॉर्म है, जिसकी खासियत यह है कि यह बेटरी चैसी का ही एक हिस्सा है और इसे अलग से नहीं दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे कार को ज्यादा मज़बूती मिलती है। इसके आगे और पिछले एक्सएल में 50-50 का वज़न भी बराबर मैनेज किया गया है।

    केबिन काफी बड़ा-

    Xiaomi SU7 को चीन में 5/7 रेटिंग भी मिली है, इसका केबिन काफी बड़ा है और यह चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। यहां पर आपको जो सबसे ज़रुरी चीज़ दिखेगी वह है, बड़ी 16.1 इंच की 3K टचस्क्रीन और कार के ज्यादातर फीचर टचस्क्रीन के साथ ही इस्तेमाल करने पड़ते हैं। यह स्क्रीन काफी तेज़ी से काम करती है और इसका ग्राफ भी काफी बढ़िया है। इसके अलावा सेंटर कन्सोल पर कुछ बटन दिए गए हैं। एक घूमने वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर के साथ बहुत ही बड़ा 56 इंच का हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है, जिससे काफी सारी जानकारी मिल जाती है। इसकी एक और खास बात यह है कि इस कार में ड्राइवर और कार में बैठे फ्रंट सीटर के लिए हेडरेस्ट में स्पीकर लगा हुआ है।

    फिक्स पैरानॉर्मिक ग्लास रुफ-

    इसके साथ ही इस कार में ओक छोटा सा रेफिजरेटर, सभी यात्रियों के लिए वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जर, 7 एयर बैग्स और कार में एक फिक्स पैरानॉर्मिक ग्लास रुफ दिया गया है, जो फोटोक्रोमैटिक नहीं है। कार के स्टैंडर्ड ऑटोनॉमी में एक सिंगल मोटर लगी है, जो 295bhp और 100nm का पीक टार्क जनरेट करती है। इस पर्फॉर्मेंश मॉडल में दो मोटर आती हैं, यहां आपको मिलेगा 664bhp साथ में 838nm, कंपनी का दावा है कि यह कार 0-100kmph की रफ्तार सिर्फ 2.87 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 265kmph है। वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 210kmph और 0-100kmph की रफ्तार को छूने में 5..28 सेकेंड लगते हैं।

    ये भी पढ़ें- 8 लाख रुपए के बजट में खरीदना चाहते SUV, यहां देखें कारों का लिस्ट

    कार की कीमत-

    इस कार की कीमत की बात की जाएं तो इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 35 लाख तक जाती है। हालांकि कंपनी अगर इसे भारत में बेचेगी, जो इस कार की कीमत दोगुनी हो जाएगी। अपने दमदार और धांसू फीचर्स यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अब देखना यह है कि कंपनी अपनी इस कार को भारत में कब लॉन्च करती है।

    ये भी पढ़ें- इस Youtuber ने होंडा सिविक को बना दिया लैंबॉर्गिनी कार, खर्च किए इतने..