Kadahi Manufacture
    Photo Source - Twitter

    Kadahi Manufacture: आज के इस समय में सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, चाहे बुज़ुर्ग हो, बच्चे हो या फिर युवा आज हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। साथ ही इस सोशल मीडिया के ज़रिए बहुत से लोगों को रोज़गार भी मिला है। बहुत से लोग घर बैठे पैसे कमते हैं। लोग अपनी कला का प्रदर्शन घर में बैठे ही दुनिया के सामने कर सकते हैं। इससे उन्हें रोज़गार तो मिलता ही है इससे लोगों को नाम कमाने का मौका भी मिलता है। साथ ही लोगों को उनकी अनोखी कला के बारे में भी जानकारी होती है।

    बहुत सी वीडियोज़ मौजूद-

    इसके साथ ही आज सोशल मीडिया पर बहुत सी वीडियोज़ मौजूद हैं। जिसके द्वारा आप खुद अपने मोबाइल फोन पर वह चीज़ें कैसे तैयार की जाती है उनके बारे में जान सकते हैं। आज ऐसा ही एक वीडियो मैंने आज एक्स पर देखा। तो मैंने सोचा क्यों ना मैं इसे आपके साथ शेयर कर दूं। आज जिस वीडियो के बारे में हम बात कर रहे हैं। वह कुछ और नहीं बल्कि एक ऐसी चीज़ है जो जिसका इस्तेमाल रोज़ाना सभी की रसोई में इस्तेमाल किया जा रहा है यहां हम बात कर रहे हैं कढ़ाही की जिसका इस्तेमाल घरों में सब्ज़ी को पकाने के लिए किया जाता है आईए देखते हैं किस तरह से बनती है एलुमिनियम की कढ़ाही-

    ये भी पढ़ें- फैक्ट्री में इस तरह बनाई जाती है Ice Cream, यहां देखें पूरा वीडियो

    Kadahi Manufacture वीडियो की शुरुआत-

    इस वीडियो की शुरुआत में ही आप देख सकते हैं कि किस तरह से फैक्ट्री में पहले पुराने टूटे-फूटे बर्तनों को रियूज़ किया जाता है। उन बर्तनों को सबसे पहले गरम-गरम कोयले पर चढ़ाया जाता है। फिर जब वह पिघल जाती है तो उसके वेस्ट मटिरियल को बाहर किया जाता है। उसके बाद एक सांचे को तैयार किया जाता है। फिर पिघले हुए ऐल्यूमिनियम को सांचे में डाला जाता है। फिर कढ़ाही निकलकर तैयार होती है। लेकिन इसकी फिनिशिंग अभी बांकी है। इसको फिनिशिंग देने के लिए इसके दोनों साइड पर हैंडल लगाने के लिए उसमें होल किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Barabanki के लॉ कॉलेज में खुलेआम चिटिंग का वीडियो हुआ वायरल, नकल..

    फिर हैंडल को उसमें जोड़ कर फिनिशिंग की जाती है और उस पर स्टीकर लगाकर आखिरि टच दिया जाता है। तो इस तरह से बनकर तैयार होती है हमारे और आपके घरों में इस्तेमाल की जाने वाली कढ़ाई। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर शेयर किया गया है। ट्वीटर पर ये वीडियो Science Girl नाम के अकाउंट से शेटर किया गया है।

    उम्मीद है आपको ये टॉपिक पसंद आया होगा। इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।