Deepfake Video
    Photo Source - Twitter

    Deepfake Video: हाल ही में रश्मिका मंदाना एक चौंकाने वाले केस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। रश्मिका एक अपराध का शिकार हो गई थी, जो कि AI मदद से किया गया था। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा था। जिसमें वह ब्लैक बॉडी सूट पहने हुए लिफ्ट में नजर आ रही हैं। असल में वीडियो में कोई और महिला थी, जिसके फेस पर रश्मिका का चेहरा AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके चिपका दिया गया था।

    समाचार वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि वह पहचान चोरी वाले अपराध को लेकर किस तरह से परेशान हैं। फेक वीडियो वाले पोस्ट पर रश्मिका मंदाना ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि, 'मैं यह शेयर करते हुए दुखी हूं और मैं Deep Fake वीडियो के बारे में बात करना चाहती हूं, जो की ऑनलाइन फैलाया गया है, टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके, इन चीजें सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी को नुकसान पहुंचाने वाली है।'

    शुभचिंतक और दोस्तों को शुक्रिया-

    'आज एक महिला और एक्टर होने के तौर पर मैं अपने परिवार शुभचिंतक और दोस्तों को शुक्रिया करना चाहती हूं, जो मेरे लिए सुरक्षा कवच हैं और सपोर्ट सिस्टम है, लेकिन अगर यह सब मेरे साथ तब हुआ होता, जब मैं कॉलेज में थी, तब मैं सोच भी नहीं सकती थी कि मुझे इससे कैसे बाहर आना है।'

    साइबर पुलिस-

    उन्होंने आगे कहा कि हमें एक समाज के तौर पर एकजुट होकर इस मुद्दे को उठाना चाहिए। जिससे कोई और भी इस पहचान चोरी करने की घटना का शिकार ना हो। रश्मिका ने इस पोस्ट में साइबर पुलिस के तीन अकाउंट को भी टैग किया है। यानी उन्होंने इस केस में कानूनी कदम उठाया है।

    https://twitter.com/i/status/1721451378458132585

    ये भी पढ़ें- Arijit Singh के कॉन्सर्ट में रणबीर कपूर ने मारी एंट्री, फैंस हुए हैरान

    असल में यह वीडियो में कौन है?

    इस स्टेटमेंट पर लोगों के सपोर्टिव कमेंट मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असल में यह वीडियो भारतीय मूल की एक बिकनी मॉडल का है। जिसका नाम ज़ारा पटेल है। किसी ने AI टेक्नोलॉजी की मदद से मॉडल के चेहरे की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया था।

    ये भी पढ़ें- Elvis Yadav को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिर…