Vastu Tips 2026: नया साल आने ही वाला है और यह समय सिर्फ घर को सजाने, संवारने का नहीं है। बल्कि अपने आसपास की एनर्जी को समझकर और बेहतर बनाने का भी है। आजकल लोग सिर्फ डेकोरेट एस्थेटिक पर ही ध्यान नहीं देते, बल्कि यह भी सोचते हैं, कि घर की हर चीज पर किस तरह की एनर्जी ला रही है। क्या आपने कभी सोचा है, कि आपके घर में रखे पौधे किस तरह की एनर्जी फैलाते हैं।
सही पौधे सिर्फ खूबसूरती नहीं बल्कि समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी को भी आकर्षित करते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ खास पौधे धन को आकर्षित करते हैं। पांच तत्वों को बैलेंस करते हैं और साथ ही रुकी हुई एनर्जी को भी साफ करने में मदद करते हैं। आईए वास्तु के अनुसार कुछ खास पौधों के बारे में जानते हैं-
लकी बैंबू-

लकी बैंबू एक क्लासिक टेबल टॉप प्लांट है, जिसे अक्सर गिफ्ट किया जाता है और नए घरों में पॉजिटिव एनर्जी के लिए लगाया जाता है। गृह प्रवेश और त्योहार पर यह सबसे अच्छा चॉइस है। इसे पूर्व दिशा में रखने से घर में हेल्थ और हार्मनी बढ़ती है। साफ पानी और सिंपल ग्लास कंटेनर्स मॉडर्न घरों के लिए परफेक्ट हैं, जो पौधे को फ्रेश रखने और उसे बैलेंस करने में मदद करते हैं।
मनी प्लांट-

भारतीय घरों में मनी प्लांट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसे वस्तु प्लांट माना गया है। यह पौधा ना सिर्फ पॉजिटिविटी लाता है। बल्कि इसकी देखभाल भी बहुत आसान होती है, बिज़ि लाइफस्टाइल वाले घरों के लिए यह परफेक्ट चॉइस है। वास्तु के मुताबिक, इसे घर के साउथ-ईस्ट कॉर्नर में लगाना चाहिए, जो भगवान गणेश और समृद्धि से जुड़ा होता है। आप इसे हैंगिंग प्लांटर या वॉल माउंटेन फ्रेम में लगा सकते हैं, ताकि बेल आराम से बढ़ सकें। बालकनी और खिड़कियों के पास यह बेहतरीन लगता है।
ज़ेड प्लांट-

ज़ेड प्लांट की बात की जाए, तो इसे मनी मैग्नेट प्लांट भी कहा जाता है। दिवाली या गृह प्रवेश के दौरान इसे खूब पसंद किया जाता है। यह घर में स्टेबिलिटी होने की शुरुआत से जुड़ा हुआ है। इसीलिए नए बिजनेस के वेंचर्स के लिए यह एक थॉटफुल चॉइस है। बड़े सेरेमिक पॉट्स में यह काफी स्ट्राइकिंग लगता है और इसकी कॉइन जैसी पत्तियां विजुअल चार्म ऐड करती हैं। बहुत से लोग इसे घर के अंदर या वर्क डेस्क के पास रखते हैं। जिससे फाइनेंशियल इंटेंशंस को सपोर्ट मिल सके।
स्नेक प्लांट-

वहीं स्नेक प्लांट अपनी मजबूत सीधी पत्तियों के लिए जाने जाते हैं और वास्तु में इसे प्रोटेक्टिव क्वालिटी के लिए चुना गया है। माना जाता है, कि यह नेगेटिव एनर्जी के खिलाफ एक नेचुरल बैरियर की तरह काम करता है और इन-डोर एयर क्वालिटी भी सुधरते हैं। इसे साउथ-ईस्ट या वर्क ज़ोन के पास रखना अच्छा माना जाता है। जहां पर फोकस और प्रोडक्टिविटी मैटर करती हो।
पीस लीली-

वही पीस लीली जल्द ही एक पॉप्युलर इन-डोर प्लांट बन गई है। साल 2026 में इसकी मांग और बढ़ाने वाली है। इसकी हरी-हरी पत्तियां तुरंत स्पेस को ब्राइट बना देती हैं और कमरों को हल्का और शांत महसूस कराती हैं।
ये भी पढ़ें- कपड़े धोते-धोते कैंसर का खतरा? डॉक्टर ने बताया डिटर्जेंट की खुशबू के पीछे छुपा डरावना सच
वहीं वास्तु के अनुसार, पौधों को हमेशा हेल्दी और ट्रिम रखना चाहिए। सुखी या पीली पत्तियां रुकी हुई एनर्जी से जुड़ी होती है। इसीलिए रेगुलर प्रूनिंग से फ्रेश और एक्टिव एटमॉस्फेयर बना रहता है। जितना हो सके नेचुरल पॉइंट्स चुने, सेरेमिक और मिट्टी के गमले ज्यादा ग्राउंडेडफूल होते हैं और अर्थ एनर्जी के साथ अच्छे से काम करते हैं। लकी बैंबू को हमेशा पानी में रखें और हफ्ते में एक बार पानी बदलें।
एक कॉर्नर में पौधे को भीड़ से बचाए हर पौधे को ब्रीदिंग स्पेस देने से एनर्जी फ्रिली सर्कुलेट होती है और कमरे बैलेंसेड महसूस करते हैं। वास्तु सिर्फ एक टूल नहीं, यह आपके घर में किसी तरह की एनर्जी को शेप करने में मदद करता है। यह पौधे घर को ब्राइट करते हैं और ऑक्सीजन सरकुलेशन इंप्रूव करते हैं। इसीलिए बिलीव सिस्टम से परे प्रैक्टिकल चॉइस, छोटे-छोटे बदलाव आपके स्पेस में एनर्जी के फ्लो को शिफ्ट कर देते हैं।
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन में दवाइयों से ज्यादा असरदार हो सकता है ये खाना, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट ने बताया सच



