Viral Video: शादियों में बिदाई के भावुक पल हमेशा से ही हमारी परंपरा का हिस्सा रहे हैं, लेकिन लुधियाना की एक दुल्हन ने इस परंपरा को बेहद दिलचस्प अंदाज में तोड़कर सबको हैरान कर दिया है। नवविवाहिता भावनी तलवर वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ब्राइडल लहंगे में खुद गाड़ी चलाकर ससुराल जा रही हैं।
वीडियो में भावनी को सीधे ड्राइवर सीट की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके पति आश्चर्य और मुस्कान के साथ उन्हें देख रहे हैं। गाड़ी में बैठते हुए भावनी मजाक में कहती हैं, “बैठो, जाना नहीं है घर,” जिससे माहौल और भी रोमांचक हो जाता है। दूल्हा प्यार से उनकी सीट एडजस्ट करते हैं और उन्हें सहज होने में मदद करते हैं।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका-
जैसे ही गाड़ी रवाना होती है, दोनों के बीच मजेदार बातचीत शुरू हो जाती है। दूल्हा घबराहट में “राम राम” बुदबुदाते हैं और मजाक में कहते हैं “घर पहुंचा है,” तो भावनी तुरंत जवाब देती हैं, “कल से you should start backcounting।” यह पल दर्शकों को खूब हंसाता है।
इंस्टाग्राम हैंडल ‘chirag_ke_bhaw_badgye’ पर एक दिन पहले शेयर किए गए, इस वीडियो को अब तक 2.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने भावनी के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “मैं भी जल्दी कार ड्राइविंग सीख लेती हूं, अपनी शादी में मैं भी रिक्रिएट करूंगी ये।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: बॉस प्लीज मुझे मत निकालो.., IndiGo यात्री की गिड़गिड़ाहट का वीडियो वायरल
एक अन्य यूजर ने लिखा, “The boy really be like: ‘Please let us reach home safely’ like bro, relax. Girls can drive and thrive।” वहीं किसी ने मजेदार अंदाज में कहा, “हमारे रिश्तेदारों को इतने में तो हार्ट अटैक आ जाएगा, उनकी बिना इज्जत वाली नाक कट जाएगी।” भावनी की यह हिम्मत और मॉडर्न सोच आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने साबित कर दिया, कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं, चाहे वह शादी का दिन ही क्यों न हो।
ये भी पढ़ें- Viral Video: शादी के बाद के गीतों में गिटार लेकर पहुंची नई दुल्हन, देखें वीडियो हो रहा वायरल



