Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: भारत में लोग मोमो के साथ तरह-तरह के प्रयोग करते हैं, लेकिन दिल्ली के एक रेहड़ी वाले ने जो किया, वो सारी हदें पार कर गया। तड़के वाला फ्रूट मोमो नाम की यह अजीबोगरीब डिश सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग हैरान हैं, कि आखिर खाने की रचनात्मकता की भी कोई सीमा होनी चाहिए या नहीं। इंस्टाग्राम पर @foodpandits ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, “कहीं भी इसे ट्राई मत करना”।

    कैसे बनती है यह अजीब डिश?

    वीडियो में दिखाया गया है कि दुकानदार सबसे पहले केले, सेब, अंगूर और संतरे को काटता है। लेकिन यहां ट्विस्ट यह है, कि इन ताजे फलों को वह सीधे गर्म तेल में डाल देता है और तब तक तलता है, जब तक वे नरम नहीं हो जाते। फिर इन तले हुए फलों को एक प्लेट में रखकर उसके ऊपर क्रीम की मोटी परत डाली जाती है और जैसे यह काफी नहीं था, दुकानदार ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स भी छिड़क देता है। वीडियो में फूड ब्लॉगर भी हैरान नजर आते हैं और पूछते हैं, “इसे लोग खाते हैं क्या?”

    दो सौ रुपये की यह अनोखी थाली-

    इस क्रीमी, तेल वाले, फलों और मसालेदार मिश्रण के साथ दुकानदार कुछ तले हुए मोमो के टुकड़े भी मिला देता है और बन जाती है ₹200 की यह अनूठी डिश। यह अजीब कॉम्बिनेशन देखकर इंटरनेट पर लोगों में हैरानी की लहर दौड़ गई है। एचटी डॉट कॉम ने यूजर से टिप्पणी के लिए संपर्क किया है और जवाब मिलने पर यह रिपोर्ट अपडेट की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: महिला अटेंडेंट ने स्कूल में 4 साल की बच्ची पर किया हमला, वायरल वीडियो में सिर पटकते हुए दिखी

    सोशल मीडिया पर मची खलबली-

    इंस्टाग्राम यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखने लायक हैं। कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ हंसी-मजाक में इसे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “मोमो पर से विश्वास उठ गया।” दूसरे ने लिखा, “भाई नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।” एक और यूजर ने व्यंग्य के साथ कहा, “हार्पिक भी डाल दे।” किसी ने तो यहां तक लिख दिया, “इससे खाने वाले अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा ले।” 27 नवंबर 2025 को शेयर किए गए, इस वीडियो को अब तक 4500 लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट्स की भरमार लगी हुई है। यह वीडियो साबित करता है, कि खाने के प्रयोग की भी एक सीमा होती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: बेंगलुरु की ठंड पर युवक की मजाकिया शिकायत वायरल, ये शिमला…