Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: बेंगलुरु की सर्दियों ने इस बार अचानक से करवट ली है और शहर वाले परेशान हो गए हैं। जो बेंगलुरु अपने सुहाने मौसम के लिए मशहूर था, वहां अब पहाड़ों जैसी ठंड पड़ने लगी है। इस बदलाव को इंस्टाग्राम यूजर पूरव ने अपने मजेदार अंदाज में कैद किया है और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप की शुरुआत में ही पूरव साफ करते हैं, कि वो शिमला या हिमाचल प्रदेश में नहीं, बल्कि कोरमंगला इलाके में खड़े हैं और ठंड से कांप रहे हैं।

    स्वेटर के ऊपर स्वेटर, फिर भी कंपकंपी-

    अंग्रज़ी समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पूरव के कपड़े देखकर ही पता चल जाता है, कि बेंगलुरु की ठंड कितनी तगड़ी हो चुकी है। वो बताते हैं, कि उन्होंने एक स्वेटर पहनी है, उसके ऊपर दूसरी स्वेटर, फिर जैकेट और सबसे ऊपर हुड्डी भी डाल रखी है। इतना सब कुछ पहनने के बावजूद उन्हें सर्दी महसूस हो रही है। उनका नाटकीय अंदाज सुनकर हर कोई हंसे बिना नहीं रह सकता। वो सवाल उठाते हैं, कि बेंगलुरु का मौसम अचानक पहाड़ी स्टेशन जैसा क्यों बन गया है, और ऊपर से बारिश भी हो रही है जो समझ से परे है।

    दूध खरीदने भी बना संघर्ष-

    वीडियो में पूरव ने बड़े हास्यास्पद तरीके से बताया, कि रोजमर्रा के काम भी अब ठंड से युद्ध बन गए हैं। वो कहते हैं, कि बगल की दुकान से दूध लेने जाने के लिए भी, उन्हें इतनी परतों में कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। ठंड का असर सिर्फ पोशाक तक नहीं रुका, बल्कि मुलाकातें भी प्रभावित हो गई हैं। पूरव बताते हैं, कि वो खांसी की दवा पी रहे हैं और दवाई खा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें भी सर्दी-जुकाम हो जाएगा। आसपास हर कोई बीमार पड़ चुका है और ठंड की वजह से कोई किसी से मिल भी नहीं पा रहा।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: महिला अटेंडेंट ने स्कूल में 4 साल की बच्ची पर किया हमला, वायरल वीडियो में सिर पटकते हुए दिखी

    इंटरनेट पर मची धूम-

    वीडियो का सबसे धमाकेदार हिस्सा वो था, जब पूरव ने कहा, कि इंदिरा देवा को वापसी का पता भेजो, क्योंकि उन्होंने इस मौसम के लिए हामी नहीं भरी थी। इस क्लिप को आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। टिप्पणियों में लोगों ने खूब मजे लिए। किसी ने कहा कि यह आज इंटरनेट पर सबसे बेंगलुरु वाली चीज है। कोई बोला, कि वो भी लपेटकर बाहर जा रहे हैं। एक दर्शक ने कहा कि पहाड़ी स्टेशन का अनुभव इस महीने किराए के साथ मुफ्त मिल गया। किसी ने मजाक किया, कि अब दफ्तर से सर्दी भत्ता चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: मलेशिया में फंसे तमिलनाडु के मजदूर को बैंक के बाहर सोने पर मारी लातें और..