Gujarat Police Murder
    Photo Source - Google

    Gujarat Police Murder: गुजरात के कच्छ जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। शुक्रवार की रात एक महिला पुलिस अधिकारी की उसके ही लिव इन पार्टनर ने हत्या कर दी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है, कि हत्यारे ने शनिवार सुबह खुद ही थाने जाकर अपने अपराध को कबूल किया। यह मामला न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि यह दिखाता है, कि कैसे रिश्तों में बढ़ते तनाव और गुस्से के कारण इंसान क्या से क्या कर बैठता है।

    पीड़िता अरुणाबेन नातूभाई जादव महज 25 साल की थी और अंजार पुलिस स्टेशन में ASI के रूप में अपनी सेवा दे रही थी। एक युवा महिला, जो अपने करियर में आगे बढ़ रही थी और समाज की सेवा में लगी हुई थी, उसका जीवन इस तरह समाप्त हो जाना किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर देने वाला है। अरुणाबेन का सपना था, कि वह एक अच्छी पुलिस अधिकारी बने और समाज में न्याय की स्थापना में अपना योगदान दे।

    क्या था विवाद का कारण-

    एनडीटीवी के मुताबिक, पुलिस का कहना है, कि शुक्रवार की रात अरुणाबेन और उसके पार्टनर दिलीप डांगछिया के बीच अंजार में उनके घर पर तीखी बहस हुई। इस झगड़े के दौरान अरुणाबेन ने दिलीप की मां के बारे में कुछ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे दिलीप का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अंजार डिवीजन के Deputy Superintendent of Police (DySP) मुकेश चौधरी ने बताया, “बहस इतनी बढ़ गई, कि दिलीप ने गुस्से में आकर अरुणाबेन का गला घोंट दिया।”

    यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है, कि कैसे छोटी सी बात भी रिश्तों में इतना बड़ा तूफान ला सकती है। प्रेम और विश्वास पर आधारित रिश्ते में जब सम्मान की कमी आ जाती है, तो वह रिश्ता न केवल टूटता है बल्कि कभी-कभी इतने भयानक परिणाम भी दे सकता है। मां का अपमान किसी भी व्यक्ति के लिए असहनीय हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है, कि हिंसा का सहारा लिया जाए।

    Instagram से शुरू हुआ प्रेम-

    आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया के जरिए रिश्ते बनाना आम बात हो गई है। अरुणाबेन और दिलीप का रिश्ता भी Instagram पर 2021 से शुरू हुआ था। तीन सालों से वे एक-दूसरे के संपर्क में थे और बाद में लिव इन रिलेशनशिप में आ गए। दिलीप CRPF में कांस्टेबल के रूप में मणिपुर में तैनात था। पुलिस के अनुसार, दोनों शादी की योजना भी बना रहे थे।

    यह कहानी दर्शाती है, कि कैसे आज के समय में ऑनलाइन रिलेशनशिप बढ़ रहे हैं। Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया पर लोग मिलते हैं, बात करते हैं और फिर रियल लाइफ में रिलेशन बनाते हैं। लेकिन यह भी सच है, कि वर्चुअल वर्ल्ड में शुरू हुए रिश्तों में कभी-कभी वह गहराई नहीं होती, जो मिलने से आती है। इस केस में तीन साल का रिश्ता एक रात में खत्म हो गया।

    ये भी पढ़ें- Two Brothers One Wife: दो भाईयों ने की एक ही लड़की से शादी, जानिए क्या है हिमाचल की ये परंपरा

    अपराधबोध या डर की वजह से थाने पहुंचा आरोपी

    सबसे अजीब बात यह है, कि दिलीप ने हत्या के अगले दिन सुबह खुद ही अंजार पुलिस स्टेशन जाकर अपना अपराध कबूल किया। यह वही थाना है, जहां अरुणाबेन काम करती थी। शायद उसे एहसास हो गया था, कि उसने क्या गलती की है, या फिर वह जानता था, कि पकड़ा तो जाना ही है। कई बार अपराध के तुरंत बाद व्यक्ति के मन में अपराधबोध इतना ज्यादा हो जाता है, कि वह खुद ही सरकार के सामने आ जाता है।

    ये भी पढ़ें- ओडिशा में 15 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, पेट्रोल डालकर लगा दी आग, जानिए पूरा मामला