Viral Video: कोलकाता में एक विदेशी पर्यटक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। डस्टिन नाम के इस ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर का भारत आने का सपना एक बुरे अनुभव में बदल गया जब एक ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने उसे ठगने की कोशिश की। पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डस्टिन भारतीय संस्कृति और यहाँ के खूबसूरत स्थानों को देखने के लिए भारत आया था। लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट से निकलते ही उसे एक ऐसे अनुभव का सामना करना पड़ा जिसकी उम्मीद उसने कभी नहीं की थी। उसने अपने पूरे अनुभव को YouTube पर शेयर किया है, जिसका टाइटल है “Taxi Driver in Kolkata Tried to Cheat and Threaten Me”।
Viral Video गलत होटल ले जाकर शुरू हुआ झगड़ा-
न्यूज़ 18 के मुताबिक, डस्टिन का कहना है, कि वह पार्क स्ट्रीट के होटल ग्रेट वेस्टर्न जाना चाहता था। उसने ऐप से कैब बुक करने के बजाय लोकल टैक्सी लेने का फैसला किया जो बाद में उसके लिए महंगा साबित हुआ। उसने ड्राइवर को साफ तौर पर होटल का नाम और एड्रेस बताया था लेकिन ड्राइवर ने उसे 15 किलोमीटर उल्टी दिशा में एक गलत होटल ले जाकर छोड़ दिया।
वायरल वीडियो में डस्टिन को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने तुम्हें होटल दिखाया था, हमने इस पर सहमति जताई थी, फिर तुम मुझे गलत होटल क्यों ले आए?” शुरुआत में ड्राइवर ने यात्रा के लिए 700 रुपए माँगे थे लेकिन जब डस्टिन ने गलत लोकेशन पर छोड़ने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया तो ड्राइवर ने अपनी गलती मानते हुए किराया बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया।
Viral Video दूसरा ड्राइवर बना गुंडा, दी धमकी-
जब लाल शर्ट पहने एक दूसरा ड्राइवर घटना स्थल पर आया स्थिति तब और गंभीर हो गई और ड्राइवर के बगल में बैठ गया। उसे पूरी स्थिति जब डस्टिन ने समझाई, तो इस व्यक्ति ने 1000 रुपए की मांग की और बंगाली में कहा, “मेरे माफिया से कनेक्शन हैं, मैं इसे किसी सुनसान जगह ले जाकर हड्डियाँ तोड़ दूंगा।” यह धमकी भी कैमरे में कैद हो गई।
इसके बाद दोनों ड्राइवरों ने डस्टिन को पार्क स्ट्रीट जाने के लिए दूसरी टैक्सी लेने के लिए राजी किया। लेकिन जाने से पहले लाल शर्ट वाले व्यक्ति ने “पार्किंग और पेट्रोल” के नाम पर अतिरिक्त 100 रुपए की मांग की जिससे कुल किराया 800 रुपए हो गया। डस्टिन ने कहा कि Uber से यही सफर 500 से 600 रुपए में हो जाता है लेकिन सुविधा के लिए उसने 700 रुपए मानने थे।
टूरिस्ट का दिल दुखाने वाला बयान-
डस्टिन ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अब आगे से मैं एयरपोर्ट से कभी भी रैंडम टैक्सी ड्राइवर इस्तेमाल नहीं करूंगा, हमेशा Uber ही लूंगा। मैंने एयरपोर्ट से कोई वीडियो बनाने की योजना नहीं बनाई थी क्योंकि मैं यात्रा से थक गया था।” उसने आगे कहा कि जब टैक्सी ड्राइवर उसे गलत होटल ले गया तब उसने फिल्म करना शुरू किया।
सबसे दुखद बात यह है कि इस घटना के बावजूद भी डस्टिन ने कहा, “अब तक मेरा भारत में बहुत अच्छा समय बीता है। यह घटना मुझे इस देश से नफरत नहीं करा सकती, यह सिर्फ एक ऐसी चीज है जिससे दुनिया के कई जगहों पर टैक्सियों और एयरपोर्ट पर निपटना पड़ता है।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: मंगलसूत्र पहनाते वक्त दुल्हन बोली, मैं किसी और से करती हूं प्यार! फिर..
भारत की छवि पर लगा दाग-
यह घटना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि भारत की पर्यटन छवि के लिए भी नुकसानदायक है। जब विदेशी पर्यटक हमारे देश की संस्कृति और सुंदरता देखने आते हैं तो उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है। डस्टिन जैसे कंटेंट क्रिएटर दुनियाभर में भारत का प्रचार करते हैं लेकिन कुछ लोगों की वजह से हमारी अच्छी छवि खराब हो जाती है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं Khan Sir की पत्नी? यूट्यूब टीचर ने वायरल वीडियो में खुद शेयर की शादी की जानकारी