Pakistan: इस समय पाकिस्तान के पंजाब में खतरनाक धुआं फैला हुआ है। प्रदूषण का स्तर हद के पार जा चुका है। पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने खतरनाक वायु के स्तर की वजह से 17 नवंबर तक कई जिलों में मनोरंजन पार्क, स्कूलों और संग्रहालयों को 10 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। शुक्रवार को यह प्रतिबंध जारी किए गए थे। जिसका असर मुल्तान, फैसलाबाद, शेखूपुर, गुजरात, हाफिजाबाद, कसूर, ननकाना जैसे जिलों पर पड़ने वाला है। वायु गुणवत्ता मॉनिटर के मुताबिक, दक्षिणी पंजाब के सबसे बड़े शहर मुल्तान में शुक्रवार को सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2,135 दर्ज किया गया था। IQAir के मुताबिक, पीएस 2.5 जो की हवा में उपस्थित पदार्थ इंसान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, की सांद्रता 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा निर्देशों से 189.4 गुना ज्यादा है।
300 के निशान से तीन गुना ज्यादा (Pakistan)-
रिपोट्स की मानें, तो मुल्तान में रात 10:00 बजे तक एक्यूआई 980 तक पहुंच गया, जो की खतरनाक माने जाने वाले 300 के निशान से कम से कम तीन गुना ज्यादा है। मुल्तान में पाकिस्तान कार्यालय, शमशाबाद कॉलोनी और मुल्तान छावनी में तीन गुणवत्ता मॉनिटर ने रात 10:00 बजे रीडिंग क्रमशः 2,231, 1,635 और 1,527 दिखाया था। पंजाब शिक्षा विभाग ने ट्यूशन सेंटर ऑफ अकादमी को बंद करने का आदेश दिया। सरकारी अधिसूचना में कहा गया, कि प्रभावित जिलों में उच्च स्तर और माध्यमिक स्तर तक के निजी और सरकारी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद रखा जाए।
वायु प्रदूषण में बहुत उछाल (Pakistan)-
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान में वायु प्रदूषण में बहुत उछाल आया था, जिसमें इसे दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया। मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो धूंध के और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। लाहौर में हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा और मुल्तान में 7 किलोमीटर प्रति घंटा तक गिर गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक ने मुल्तान में 2,135 और लाहौर में 676 का चौका देने वाला रिकॉर्ड बनाया।
Pakistan: Forced 'lockdowns' in certain cities due to extreme pollution. AQI tops 2000 in Multan
Read @ANI Story | https://t.co/NwZ8Igb104#Pakistan #Multan #AQI #Pollution pic.twitter.com/MRH5Mdoaj6
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2024
इसके साथ ही हरिपुर और पेशेवर समेत कराची जैसे शहरों को भी खतरनाक वायु गुणवत्ता वाला बताया जा रहा है। पाकिस्तान का पूर्वी शहर लाहौर कई दिनों से विषैली धुंध की चादर में घिरा हुआ है। जिसकी वजह से अधिकारियों को कई गतिविधियों पर बैन लगाना पड़ा है। जिससे निवारक उपायों के समन्वय के लिए एक पैनल का गठन करना पड़ा।
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर-
IQAir की रिपोर्ट की मानें, तो लाहौर वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 784 के साथ दुनिया की प्रदूषण रैंकिंग में सबसे ऊपर रहा। शहर की वायु गुणवत्ता कई हफ्तों से खतरनाक रूप से उच्च रही है, जो कि अक्सर 1000 के एक्यूआई को पार कर जाती है। IQAir के मुताबिक, जो 14 क्षेत्रीय निगरानी स्टेशनों से डाटा इकट्ठा किया करते हैं, उसमें बुधवार को लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया। जहां पर एक्यूआई 1,165 था, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, एक खतरनाक स्तर से 120 गुना ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- महिला ने लगभग 50 साल पहले किया था नौकरी के लिए आवेदन, अब मिला जवाब, जानें
बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती-
वहीं खराब वायु गुणवत्ता के लंबे समय तक संपर्क में रहने से लाहौर और मुल्तान जैसे अन्य गंभीर रूप से प्रभावित शहरों में स्वसन संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है। खतरनाक धुंध की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों से लोग जुड़ रहे हैं। जिससे दैनिक गतिविधियों में मुश्किल हो गई हैं। स्वास्थय विशेषज्ञ लाहौर के नागरिकों से खतरनाक हवा के संपर्क में आने से बचने के लिए बाहर निकलते समय मास्क पहनने का आग्रह कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पहली बार! सऊदी अरब के रेगिस्तान में कैसे हुए भारी बर्फबारी? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक