Viral Video
    Photo Source - Google

    Viral Video: सड़क पर किसी महिला के साथ बदतमीजी करना अब महंगा पड़ सकता है। हाल ही में एक महिला बाइकर ने यह साबित कर दिया, कि अपनी सुरक्षा के लिए खुद खड़ा होना कितना जरूरी है। एक ई-रिक्शा में बैठे शख्स ने जब उसके साथ अभद्र हरकत की तो उसने फौरन उस शख्स को रोककर सबक सिखा दिया। यह पूरा वाकया महिला के बाइक पर लगे कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

    वीडियो में क्या दिखा-

    वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि एक ई-रिक्शा महिला बाइकर के करीब से गुजर रही है। रिक्शा में बैठा शख्स महिला की तरफ अश्लील इशारे कर रहा था। लेकिन यह महिला चुप बैठने वालों में से नहीं थी। उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और ई-रिक्शा का रास्ता रोक लिया। महिला ने उस शख्स से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। वीडियो में महिला की आवाज सुनाई देती है जब वह कहती है, “एक सेकंड जाना नहीं, पुलिस को फोन करूंगी अभी। क्या करा तूने? ऐसे क्या करा था तूने? वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है।”

    महिला ने दिखाई दबंगई-

    जैसे-जैसे बहस बढ़ती गई, महिला ने उस शख्स को थप्पड़ भी मारा और बार-बार उसकी हरकतों के बारे में पूछताछ की। वह शख्स वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिला ने उसे पकड़े रखा और ई-रिक्शा से नीचे उतरने को कहा। उसने उसे बार-बार चेतावनी दी कि वह भागने की कोशिश न करे। इस दौरान कई राहगीर भी वहां इकट्ठा हो गए। जब शख्स ने कहा, “गलती से हो गया,” तो महिला ने तुरंत जवाब दिया, “गलती से होता है ये सब?”

    सोशल मीडिया पर मिली तारीफ-

    महिला ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सरकार के भरोसे मत रहना, लड़की हो अपनी लड़ाई अपने आप ही लड़ना।” सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने महिला की हिम्मत की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “उसने अपने लिए खड़ी हुई। यही फेमिनिज्म मैं देखना चाहता था।” दूसरे यूजर्स ने लिखा, “बहुत अच्छा काम किया लड़की,” “तुम्हें और ताकत मिले,” “शानदार काम, तुम्हारी बहादुरी को सलाम,” और “काश हर महिला तुम्हारी तरह मजबूत बने।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: वश़ीकरण? 2 रुपये मांगे, पूरा वॉलेट खाली करवा दिया! देखें बाबा का वीडियो वायरल

    परिवार ने भी लगाई फटकार-

    जैसे-जैसे यह घटना चर्चा में आई, एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उस शख्स के परिवार वाले उसे डांट रहे थे। वीडियो में परिवार का एक सदस्य उसे मारते हुए कह रहा था, “क्या हरकत करी तूने ये? गलती हुई तेरे से? कल जो हरकत करी तूने, वो ठीक करी? माफी मांग। बिहार से ये सब करने आए हो?” हाथ जोड़कर उस शख्स ने माफी मांगते हुए कहा, “माफ कर दो। गलती हो गई मेरे से। अगली बार से नहीं होगी।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: रात 2:30 बजे ग्राहक से हुई बहस, तो Zomato बॉय ने वहीं बैठकर खा लिया खाना, देखें

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।