Viral Video
    Photo Drag from Instagram

    Viral Video: उत्तराखंड में भयानक भूस्खलन के बीच, शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए चार राजस्थानी B.Ed छात्रों ने एक अनोखा कदम उठाया, जो अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। जब सभी सड़कें बंद हो गईं और कोई टैक्सी वाला उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाने को तैयार नहीं हुआ, तो इन चारों ने हेलीकॉप्टर चार्टर करने का फैसला किया।

    ओमराम जाट, मगाराम जाट, प्रकाश गोदारा जाट और लकी चौधरी, ये चारों प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं, जो उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से B.Ed की पढ़ाई कर रहे हैं। सोमवार को वे हल्द्वानी पहुंचे थे, क्योंकि मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी स्थित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में उनकी परीक्षा थी।

    जब रास्ते बंद हुए तो आसमान का रुख किया-

    हल्द्वानी पहुंचने के बाद जब इन छात्रों ने मुनस्यारी जाने के लिए टैक्सी की तलाश की, तो हर ड्राइवर ने मना कर दिया। भारी भूस्खलन के कारण हल्द्वानी से मुनस्यारी और पिथौरागढ़ दोनों रूट पूरी तरह बंद हो गए थे। ऐसी स्थिति में इन शिक्षकों के सामने केवल एक ही विकल्प बचा था, हेलीकॉप्टर।

    प्रत्येक छात्र ने 10,400 रुपये खर्च करके हल्द्वानी से मुनस्यारी तक हेलीकॉप्टर की यात्रा की। बाद में ओमराम और मगाराम ने बताया, कि यह यात्रा उनके लिए “रोमांचक और डरावनी” दोनों थी। उन्होंने कहा, कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था, कि पेपर देने के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर में सफर करना पड़ेगा।

    सोशल मीडिया पर वायरल हुई कहानी-

    इन छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा का वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘thewhatup’ यूजरनेम से शेयर किया गया, जिसे अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। पोस्ट का कैप्शन था, “4 राजस्थान स्टूडेंट्स हायर्ड अ हेलीकॉप्टर टू रीच देयर एग्जाम सेंटर इन उत्तराखंड अमिड लैंडस्लाइड्स एंड फ्लड्स।”

    यूजर्स के कमेंट्स भी काफी दिलचस्प रहे। एक यूजर ने लिखा, “ये लिटरली अपने बच्चों के सामने फ्लेक्स कर सकते हैं, कि हम एग्जाम देने हेलीकॉप्टर से जाया करते थे, इतने काबिल थे।” दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इमैजिन डूइंग दिस ओनली टू हियर पेपर लीक हो गया।” तीसरे यूजर ने लिखा, “तैयारी अच्छी हुई है मतलब।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: सनरूफ से बाहर निकला बच्चा तभी अचानक.., देखें डरा देने वाला वीडियो वायरल

    हेलीकॉप्टर सेवा की सच्चाई-

    हालांकि एक यूजर ने क्लैरिफाई किया, कि “हेलीकॉप्टर सर्विसेस चलती हैं उधर ऑल्मोस्ट डेली। इन्होंने कोई पर्सनली हेलीकॉप्टर बुक नहीं किया है। 3-4 हजार रुपए फेयर है, हल्द्वानी टू मुनस्यारी।” फिर भी, पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर से यात्रा करना आम बात नहीं है, खासकर परीक्षा देने के लिए।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: खुले नाले में गिरी 3 साल की बच्ची, तभी शख्स ने तुरंत.., देखें वायरल वीडियो