Viral Video: लखनऊ में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रेलवे व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लखनऊ-बेगूसराय (बारौनी) एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने जब एसी कम चलने की शिकायत की, तो किसी ने नहीं सोचा था, कि इस आम सी तकनीकी समस्या के पीछे एक बड़ी आपराधिक साजिश छुपी है। रेलवे के तकनीशियन जब एसी नलिका की जांच करने गए, तो जो नजारा देखा वह सभी को हैरान कर देने वाला था। एसी डक्ट के अंदर सावधानी से छुपाकर रखी गई अवैध शराब मिली, जिसने पूरे मामले को एक गंभीर अपराध की श्रेणी में ला दिया।
शिकायत से शुरू हुई जांच की कहानी-
यात्रियों ने बताया, कि AC डिब्बे में सफर के दौरान उन्हें महसूस हुआ, कि AC ठीक से कूलिंग नहीं दे रहा था। गर्मियों के इस मौसम में, जब तापमान 40 डिग्री के पार है, ऐसे में AC का सही तरीके से न चलना यात्रियों के लिए एक बड़ी समस्या था। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी हो रही थी, जिसके कारण यात्रियों ने ट्रेन के कर्मचारियों से शिकायत की।
Passengers complained of low cooling in the AC coach of Lucknow-Barauni Express. When the technicians inspected the AC duct, consignment of a illict liquor was being hidden there.
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 14, 2025
Tecnologia! pic.twitter.com/Qad9Uis9dO
ट्रेन के कर्मचारियों ने शुरुआत में यह मानकर, कि कोई तकनीकी खराबी है, तुरंत देखभाल दल को सूचित किया। जब तकनीशियन ने एसी डेक का निरीक्षण किया, तो उन्हें पता चला, कि हवा के प्रवाह में समस्या का कारण यांत्रिक खराबी नहीं बल्कि वहां में रखा गया गैरकानूनी सामान था। पैकेट्स में पैक की गई शराब की बोतलों ने वहां रखी हुई थीं।
तस्करी का नया तरीका चौंकाने वाला-
रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह तस्करी का एक बिल्कुल नया और परिष्कृत तरीका है। शौचालयों या फिर ट्रेन के नीचे पहले तस्कर गैरकानूनी सामान छुपाते थे, लेकिन अब उन्होंने ये नया तरीका इस्तेमाल किया है, जहां सामान्य जांच के दौरान किसी का ध्यान नहीं जाता।
ये भी पढ़ें- Viral Video: इंदौर में रिटायर्ड जज के घर हुई डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
यात्रियों की सतर्कता से बचा बड़ा नुकसान-
सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यात्रियों की सतर्कता इस पूरी घटना में रही है। अगर वह एसी की समस्या को लेकर शिकायत न करते, तो संभवतः यह बड़ी खेप अपने गंतव्य तक पहुंच जाती और तस्करों का यह नया तरीका सफल हो जाता। यह घटना दिखाती है, कि कभी-कभी छोटी सी असुविधा भी बड़े अपराधों का पता लगाने में सहायक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: कुत्ते ने बच्चों को बचाने के लिए लगाई बालकनी से छलांग, देखें वीडियो हो रहा वायरल