Viral Video: बिहार की राजनीति में एक बार फिर तनाव की स्थिति देखने को मिली है। शुक्रवार को BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। यह घटना राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी के खिलाफ इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा को लेकर हुई। दरभंगा में आयोजित इस रैली के दौरान एक व्यक्ति द्वारा PM मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
इस घटना के बाद BJP ने तत्काल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। विरोध के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें लोगों ने एक-दूसरे पर पार्टी के झंडों से हमला किया। वीडियो फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, कि कैसे दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
#WATCH | Patna, Bihar: BJP and Congress workers clash as the former staged a protest against the latter in front of the Congress office. pic.twitter.com/p1tt2bytzD
— ANI (@ANI) August 29, 2025
BJP नेताओं का गुस्सा-
BJP नेता नितिन नाबिन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, कि “बिहार का हर बेटा कांग्रेस को एक माँ के अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगा। हम इसका बदला लेंगे।” दूसरी तरफ, कांग्रेस के कार्यकर्ता डॉ आशुतोष ने आरोप लगाया, कि यह पूरा मामला सरकारी संलिप्तता के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा, “इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। नीतीश कुमार गलत कर रहे हैं।”
बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में…
— Amit Shah (@AmitShah) August 28, 2025
केंद्रीय नेताओं की प्रतिक्रिया-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, कि “कांग्रेस हमेशा से PM मोदी को गाली देती रही है। कांग्रेस नफरत की संस्कृति के पीछे है और वे घुसपैठियों को बचाना चाहते हैं। राहुल गांधी को बोलकर इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।” गुरुवार को अमित शाह ने इस घटना को “देश के लोकतंत्र पर दाग” करार दिया था। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वे इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि एक गरीब माँ का बेटा पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश को आगे बढ़ा रहा है।”
@DarbhangaPolice कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
— Bihar Police (@bihar_police) August 29, 2025
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की मांग-
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा, कि PM मोदी और उनकी माता के खिलाफ की गई गालियां “अशिष्टता की सभी हदें पार कर गई हैं।” उन्होंने राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग की है, क्योंकि तेजस्वी भी उस रैली का हिस्सा थे।
नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना को “अनुचित” बताया है। उन्होंने कहा, “दरभंगा में वोटर राइट्स यात्रा के दौरान कांग्रेस और RJD के मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”
पुलिसी कार्रवाई-
दरभंगा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “इस मामले में सिमरी थाना के तहत FIR दर्ज करते हुए, 01 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट भेजा जा रहा है।” साथ ही, पटना में राहुल गांधी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: चलती बाइक पर पीछे बैठकर महिलाओं से कर रहा थे छेड़छाड़, वीडियो बना शख्स ने..
कांग्रेस का बचाव-
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस पूरी घटना से इनकार करते हुए आरोप लगाया, कि BJP “irrelevant मुद्दे” उठाकर मुख्य समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है, कि यह सब विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: पाकिस्तानी रिपोर्टर मेहरुन्निसा का बाढ़ की रिपोर्टिंग का वीडियो हो रहा वायरल, जानिए क्यों