Viral Video
    Photo Source - Twitter

    Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के विस्कॉन्सिन फेस्टिवल में कुछ लोगों को रोलर कोस्टर का मजा लेना कुछ भारी पड़ गया है। तकनीकी खराबी की वजह से रोलर कोस्टर राइड के दौरान अचानक से रुक गया और कुछ लोग हवा में ही लड़के रह गए। उनके सिर नीचे की ओर और पैर ऊपर की ओर थे, वह 3 घंटे तक फंसे रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक रोलर कोस्टर राइड के बीच में ही खराब हो गया, इस घटना का वीडियो देखने वाले लोग, अब रोलर कोस्टर का मजा लेने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

    यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है ट्विटर पर यह वीडियो Sasha White नाम क्या अकाउंट से शेयर किया गया है। इस घटना के वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, रोलर कोस्टर के अटकने की वजह से 8 लोग 3 घंटे तक अप साइड स्थिति में लटके रहे। हालांकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

    ये भी पढें- Viral Video: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी डालकर उठा रहा पुलिसकर्मी

    फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया-

    इस वीडियो में रुके हुए रोलर कोस्टर पर ऊपर की सीटों पर कुछ लोग बैठे हैं और चिल्ला रहे हैं। जबकि एक व्यक्ति कोस्टर पर ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। घटना के बारे में स्थानीय फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से रोलर कोस्टर राइड के दौरान रुक गया, जिससे कुछ लोग हवा में अटक गए।

    ये भी पढें- Viral Video: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी डालकर उठा रहा पुलिसकर्मी