Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बोतल से पानी डालते हुए लोगों को उठा रहा है। यह वीडियो पुणे रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां एक पुलिसकर्मी प्लेटफार्म पर सो रहे लोगों को बोतल से पानी डालकर उठा रहा है। इस वीडियो में सरकारी रेलवे स्टेशन के एक जवान को रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों पर पानी डालते हुए दिखाया जा रहा है, क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है RIP मानवता पुणे पुलिस रेलवे स्टेशन।
RIP Humanity 🥺🥺
Pune Railway Station pic.twitter.com/M9VwSNH0zn
— 🇮🇳 Rupen Chowdhury 🚩 (@rupen_chowdhury) June 30, 2023
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसने पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर का भी ध्यान अपनी ओर खींचा, जिन्होंने इस घटना को बेहद अफसोस जनक बताया है। दुबे का कहना है कि प्लेटफार्म पर सोने से दूसरों को असुविधा होती है, हालांकि जिस तरह से संभाला गया, वह यात्रियों को सलाह देने का सही तरीका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान और शालीनता से पेश आना चाहिए, इस घटना पर उन्होंने गहरा अफसोस जताया है।
ट्विटर पर शेयर
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यहां यूजर्स इस घटना को शर्मनाक कह रहे हैं और बाकी संबंधित अधिकारियों ने टैग किया और बेहतर परीक्षा कक्षों की मांग की है। एक यूजर ने लिखा है सरकार को अधिक प्रतीक्षा क्षेत्र बनवाने चाहिए, जिससे उन्हें प्लेटफार्म पर सोना ना पड़े और ट्रेन को समय पर ही आना चाहिए। दूसरे यूजर का कहना है कि उस पुलिस वाले को शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Viral Video: बिना टायर के सड़क पर चल रही कार, देखकर हो जाएंगे हैरान
पुलिस के पक्ष में भी कमेंट-
इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने पुलिस के पक्ष में भी कमेंट किया है एक यूजर ने लिखा है कि मुझे प्लेटफार्म पर ना सोने के नियम या कानून को लागू करने का एक बहुत ही हल्का तरीका लगता है, यह एक अनुस्मारक की तरह है। एक अन्य का कहना है कि अपने कर्तव्य को इतनी रचनात्मक तरीके से निभाने के लिए पुलिसकर्मी को सलाम, अगर लोग प्लेटफार्म में सीढ़ियों पर सोना शुरू कर देंगे तो कल्पना कीजिए कि जल्दी में रहने वाले यात्री कैसे गुजरेंगे।
ये भी पढ़ें- Viral Video: चलती गाड़ियों वाली सड़क पर करवाई प्लेन की लैंडिंग, उसके बाद