Viral Video: दिल्ली मेट्रो के बीते दिनों में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ कावड़िया गाते और झूमते हुए नजर आ रहे हैं, सावन आते ही कावड़ियों की आवाजाही तेज हो जाती है। दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कावड़ियों के गुजरने के लिए मार्ग सुनिश्चित किए गए हैं।
Finally, some good videos coming from Delhi Metro pic.twitter.com/hwJt04twHZ
— Tactical Buddy (@TacticalBuddy) July 5, 2023
यह कांवड़िए 15 और 16 जुलाई को शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे, इसके अलावा इन कावड़ियों के लिए पुलिस बल भी लगाए गए हैं। प्रशासन की ओर से कांवड़ियों को सुविधा देने के लिए कई शिविर लगाए गए हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो से कांवड़ियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर यूजर कई तरह के कमेंट कर रही है।
भगवान शिव के गीत पर डांस-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के जिस डिब्बे में सारे कांवरिया मौजूद है, वह डब्बा खाली है। उस डब्बे में सिर्फ कावड़िए मौजूद हैं और गाना गाते हुए झूम रहे हैं। पीले वस्त्र पहने हुए यह कावड़िया भगवान शिव के गीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से किसी एक ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने खुशी जताई तो वहीं कुछ युवक ने इसका विरोध भी किया, इस वीडियो के बाद दिल्ली मेट्रो की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अचानक से हवा में रुका रोलर कोस्टर, फिर…
मर्यादा में रहकर मस्ती-
सावन महीने की शुरूआत 4 जुलाई से हो चुकी है वहीं का 30 अगस्त 2023 को इसका समापन होने वाला है। सावन के पूरे महीने में भक्त शिव की पूजा आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। इस दौरान भक्तों कावड़ यात्रा भी निकालते हैं, कावड़ियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के दौरान यह वीडियो बनाया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि मर्यादा में रहकर मस्ती करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Viral Video: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी डालकर उठा रहा पुलिसकर्मी