Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार लूप में देखने के लिए मजबूर है। इसमें आपको बेहतर तकनीक के जरिए किया गया एक हैरतअंगेज अविष्कार देखने को मिलेगा। इसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शानदार कार देख सकते हैं, जो दुनिया की सबसे निचली कार बताई जा रही है। वीडियो में कार को सांप की तरह सड़क पर रेंगते हुए देखा जा सकता है।
The lowest car in the world
[📹 carmagheddon (IT): https://t.co/9z0IrZySua]pic.twitter.com/AvExqIFJnA
— Massimo (@Rainmaker1973) June 25, 2023
इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी ऐसा लग रहा होगा कि यह कार आधी जमीन के अंदर घुसी हुई है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में दिख रही कार सड़क पर बिना टायर के सरपट दौड़ती हुई नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: चलती गाड़ियों वाली सड़क पर करवाई प्लेन की लैंडिंग, उसके बाद
निचला हिस्सा गायब-
वीडियो में कार का सिर्फ ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा है, वहीं निचला हिस्सा गायब है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कार सड़क पर रेंग रही है तब वहां मौजूद लोग हैरान हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे हैरानी से देखते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है दुनिया की सबसे निचली कार। 26 जून को यह वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो को अब तक 36.4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि इस वीडियो को 114k लोगों ने लाइक भी दिया है, वीडियो देख चुके लोगे से तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-Viral Video: कभी नहीं पी होगी ऐसी चाय, देखकर हो जाएंगो हैरान