Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय शहर वाराणसी में तैयार किए जा रहे एक अनोखे ड्रिंक ने धूम मचा दी है, इस अनूठे ड्रिंक में दो पसंदीदा चीजों को शामिल किया गया है एक क्लासिक भारतीय चाय और दूसरा हाजमोला। इन दोनों के कॉन्बिनेशन से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, चाय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद इसे लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही हैं और इसके चलते बहस भी छिड़ गई। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चाय भारतीयों का पसंदीदा पेय है और इसे पीना अधिकांश घरों में ड्यूटी है और ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है हमारे घर आने वाले मेहमानों को सबसे पहले दिया जाता है।
हाल ही में एक चाय वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाजमोला चाय को बेचते हुए नजर आ रहा है, चाय में हाजमोला मिलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं, जबकि हाजमोला पसंद करने वाले लोगों को यह काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। भारतीयों को चाय की टपरी पर चाय का आनंद लेना पसंद है जो थोड़ी देर के लिए गपशप करने का मौका देती है। भारत में चाय की कई किस्में उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे आम है दूध वाली चाय और नींबू वाली चाय, इस वीडियो में एक चाय बेचने वाले को हाजमोला के साथ नींबू की चाय बनाते हुए देखा जा सकता है।
80 से 90 के दशक से इस्तेमाल-
हाजमोला एक तीखी कैंडी होती है जो पाचन में मदद करती है। यह कैंडी 80 से 90 के दशक से इस्तेमाल की जाती है चाय वाला गिलास में चीनी और उसके बाद अदरक के साथ पुदीने की पत्तियां डालकर अपनी स्पेशल चाय बनाना शुरू करता है। फिर वह इसमें नींबू की कुछ बूंदे डालता है, पहले से तैयार चाय की पत्ती पानी का मिश्रण इसमें डालता है इस स्टेप के बाद असली मोड़ तब आता है जब चाय वाला इसमें हाजमोला का चूरा बनाकर डाल देता है और ग्राहकों को परोसता है।
ये भी पढ़ें-Viral Video: इस शख्स ने बाइक पर बना दी आटा चक्की, जुगाड़ देख हो जाओगे हैरान
मीठी और तीखी चाय-
यह मीठी और तीखी चाय स्थानीय लोगों को बहुत पसंद आ रही है, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, इस चाय की दुकान का नाम पप्पू चायवाला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Viral Video: तुलसी का पौधा कर रहा है डांस, देखकर हो जाओगे हैरान