Video
    Photo Source - Google

    Video: आज के हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ देखने को मिलते हैं जिनमें बच्चों की हरकतों और बातों को सुनकर आप हैरान रह जाते हैं। आज के समय में बच्चों का ध्यान पढ़ाई के अलावा सब करना होता है। आज के समय कई बच्चे सोचते हैं कि पढ़ाई लिखाई में कुछ नहीं है। बच्चों की ऐसी बातें सुनकर आपको भी ज़रुर हैरानी होती होगी। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस बच्चे का मानना है कि सरकारी नौकरी में कुछ नहीं रखा है और वह बड़ा होकर एक गुंडा बनना चाहता है।

    दुर्लभ कश्यप (Video)-

    इस बच्चे का नाम ऋतिक है और यह बड़ा होकर दुर्लभ कश्यप जैसा बनान चाहता है जो कि एक गैंगस्टर है। इस वीडियो की शुरुआत में बच्चे को धूम्रपान करते हुए दिखाया जाता है। उसके बाद वीडियो बनाने वाला सख्श उस बच्चे से कहता है कि पढ़ाई लिखाई में ध्यान देना चाहिए। उस सख्श की बातों का जवाब देते हुए बच्चा कहता है कि पढ़ाई लिखाई में कुछ नहीं है। वह बच्चा कहता है कि उसका मास्टर साइकिल से स्कूल में पढ़ाने आते हैं।

    साइकिल पर नहीं घूमना-

    वहीं दूसरी ओर जो गुंडे या गैंगस्टर होते हैं वह स्कॉर्पियो में घूमते हैं और मुझे साइकिल पर नहीं घूमना। वह बड़ा होकर एक गुंडा बनेगा और बाइक चलाएगा। इसके साथ ही वह यह भी कहता है कि वह बजरंग दल के पास भी जाता है और वह बड़ा होकर उनकी जैसा बनना चाहता है। इस वीडियो में आगे सख्श बताता है कि इस यह बच्चा 13 साल का है इसके साथ ही वह ब्राह्मण जाती से बिलॉन्ग करता है। उस बच्चे का कहना है कि उसके पास 50 बच्चों की एक गैंग भी है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनीत यादव नाम के अकाउंट से शेयर किया है। (Video)

    ये भी पढ़ें- Petrol Pump Scam: पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का वीडियो वायरल, मशीनों..

    पैसे देकर सरकारी नौकरी-

    इसके साथ ही इस बच्चे का कहना है कि लोग पैसे देकर सरकारी नौकरी पा लेते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आने वाली पिढ़ी किस ओर जा रही है। इन बच्चों को बड़ा तो बनना है लेकिन वह जो रास्ता चुनना चाहते हैं वह गलत है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें उन लोगों को काबू में लाना चाहिए जो ऐसा उदाहरण आने वाली पिढ़ी के लिए दे रहे हैं। आज के समय में बहुत से गैंगस्टर और गुंडे खुले आम घूमते हैं जिसका असर हमारे देश की आने वाली पिढ़ी पर पड़ रहा है। (Video)

    ये भी पढ़ें- Petrol Pump Scam: पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का वीडियो वायरल, मशीनों..

    आज के समय में बच्चों पर ध्यान देने की ज़रुरत है साथ ही उन्हें गलत और सही में फर्क को समझाना चाहिए।