Viral Post: हाल ही में सोशल मीडिया पर शिक्षा को लेकर बहस छिड़ी हुई है आज के इस समय में बच्चों की स्कूल फीस से लेकर किताबों तक सब कुछ महंगा हो चुका है। जिसके चलते लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं। स्कूल की फीस आज के समय में कितनी ज्यादा बढ़ गई है इसी ये रिलेटिड एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गुरुग्राम के एक सख्श नें अपने बेटे के प्ले स्कूल की फीस का लेखा जोखा शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह फीस इतनी ज्यादा है कि यह सभी को हारीन कर रही है।
एडमिशन फीस से लेकर मंथली फीस तक-
सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह पोस्ट आग की तरह फैल गया। यह सख्श गुरुग्राम का रहने वाला है। उस सख्श ने इस पेस्ट में अपने बच्चे की एडमिशन फीस से लेकर मंथली फीस तक सभी चीज़ें शेयर कि है। जो लोगों को काफी हैरान कर रही है। एक प्ले स्कूल में अपने बच्चे के लिए इस सख्श नें 4,30,000 रुपए चुकाएं हैं जो काफी हैरान करने वाली बात है। जबकि उस सख्श का बच्चा अभी सिर्फ प्ले स्कूल ही जाता है। जहां पर बच्चों को सिर्फ चलना या खेलना सिखाया जाता है।
My son's Playschool fee is more than my entire education expense 🙂
I hope vo ache se khelna seekhle yaha! pic.twitter.com/PVgfvwQDuy
— Akash Kumar (@AkashTrader) April 12, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स-
इस कुल फीस में रजिस्ट्रेशन फीस 10,000 रुपए, एनुअल यानी सालाना फीस 25,000 रुपए, एक टर्म यानि अप्रैल से जून के लिए 98,750, सेकेंड टर्म जुलाई से सितंबर 98,750 रुपए, तीसरा टर्म अक्टूबर से दिसंबर 98,750 रुपए, चौथा टर्म जनवरी से मार्च 98,750 रुपए, जिसका टोटल करने पर यह फीस 4,30,000 रुपए हो जाती है। इस पोस्ट को आकाश कुमार नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगो ने इस पर कमेंट्स की बौछार कर दी है।
ये भी पढ़ें- Petrol Pump Scam: पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का वीडियो वायरल, मशीनों..
यूज़र्स का कहना है कि-
एक यूज़र ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं की यह बच्चा बड़ा होकर विराट कोहली बनेगा, दूसरे यूज़र का कहना है कि इससे अच्छा आप उसे मिट्टी के मैदान में खेलने दें, वहीं एक अन्य यूज़र का कहना है मैने अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई डिग्री तक इतने पैसों में पूरी कर ली। वहीं कुछ लोगों ने इसे गंभीर बताया है कुछ लोगों का कहना है कि सिर्फ स्कूलों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। इसके लिए माता पिता भी जिम्मेदार हैं क्योकि वह इसलिए इतनी फीस भर देते है जिससे उनका बच्चा सबसे अलग हो।
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav के मछली खाने वाले वीडियो से मचा बवाल, खुद बताई..