Viral Bicycle Video
    Photo Source - Google

    Viral Bicycle Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर देसी जुगाड़ का धमाल मचा हुआ है। इस बार एक अंकल ने अपनी साधारण साइकिल के साथ कुछ ऐसा करिश्मा कर दिया है, कि देखने वाले अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कि कैसे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी सामान्य साइकिल को इतना अनोखा रूप दे दिया है कि अब ये न तो पूरी तरह साइकिल लगती है, न बाइक और न ही कार। यह तो कुछ और ही चीज बन गई है जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस भी सोच में पड़ जाए कि इसे किस श्रेणी में रखा जाए।

    Viral Bicycle Video देसी इंजीनियरिंग का अनोखा नमूना-

    इस अनोखी साइकिल की सबसे खास बात यह है कि इसमें कार जैसा स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है। जी हां, वही गोल स्टीयरिंग जो आमतौर पर कारों में देखने को मिलता है। लेकिन इतना ही नहीं, पीछे की तरफ इसमें बाइक जैसी डिग्गी भी फिट की गई है जहां सामान रखा जा सकता है। आगे की लाइटें भी बिल्कुल मोटरसाइकिल जैसी लगाई गई हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर यह एक ऐसा वाहन बन गया है जिसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।

    अंकल बड़े ही आराम से इस अपनी खुद की बनाई गई साइकिल को चला रहे हैं। उनके चेहरे पर जो आत्मविश्वास दिख रहा है, वो साफ बताता है कि वे अपनी इस रचना से कितने खुश हैं। सड़क पर चलते समय लोग रुककर इसे देख रहे हैं और हैरानी से इस अनोखी कृति की तस्वीरें खींच रहे हैं।

    Viral Bicycle Video पुलिस भी हुई परेशान-

    वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है, कि जब ट्रैफिक पुलिस वाले इस साइकिल को देखेंगे, तो वे भी कंफ्यूज हो जाएंगे। सब पूछना चाहते हैं, कि भाई ये आखिर है क्या चीज? इसे साइकिल माना जाए या स्कूटर? कहीं यह कोई छोटी कार तो नहीं या फिर कोई नई तरह की बाइक? इस कंफ्यूजन का कारण यह है कि इसमें तीनों वाहनों की विशेषताएं मौजूद हैं।

    ट्रैफिक नियमों के अनुसार, अगर यह साइकिल है, तो इसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर यह मोटरसाइकिल या कार की श्रेणी में आती है तो फिर ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस सब कुछ चाहिए। यही कारण है कि पुलिस वाले भी इसे देखकर असमंजस में पड़ गए हैं।

    सोशल मीडिया पर धूम-

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों लोगों ने देखा है। लोग इस देसी जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे “जुगाड़ू इंडिया” की सच्ची पहचान बताया है। लोग कमेंट में लिख रहे हैं, कि यही तो है हमारे देश की असली ताकत – सीमित साधनों में भी कुछ न कुछ नया करने की जुगत। एक यूजर ने लिखा है, कि अगर यह साइकिल सड़क पर आ जाए तो ट्रैफिक पुलिस को नया कानून बनाना पड़ेगा। दूसरे ने कहा कि इसे देखकर लगता है कि हमारे देश में इंजीनियरिंग सिर्फ कॉलेजों में नहीं, गली-मोहल्लों में भी होती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: Delta की फ्लाइट में अचानक से घुसे दो कबूतर, फिर.., देखें वायरल वीडियो

    भारतीय जुगाड़ की महान परंपरा-

    यह वीडियो एक बार फिर से साबित करता है कि भारत में प्रतिभा और नवाचार की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग अपनी जरूरत के अनुसार चीजों को बदल देते हैं और कुछ नया बना देते हैं। यह अंकल भी इसी परंपरा का हिस्सा हैं जिन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से एक यूनिक वाहन तैयार कर लिया। ऐसे वीडियो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि कैसे आम इंसान भी अपनी सोच से कुछ खास बना सकता है। यह देसी जुगाड़ की वो मिसाल है जो बड़े-बड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स को भी चुनौती दे सकती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: जब वॉल स्ट्रीट बना बारात घर! न्यूयॉर्क में देसी शादी ने किया बवाल