Viral Video: गाजियाबाद के एक रोडसाइड ढाबे पर काम करने वाले रसोइये को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है, कि वह रोटी बनाते समय आटे में थूक रहा था। यह घटना दिल्ली-मीरट रोड पर स्थित चिकन प्वाइंट नामक ईटरी में घटी, जो वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में आती है। एक ग्राहक ने जब यह नजारा देखा, तो उसने तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई।
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि एक शख्स अपने हाथों से रोटियां बना रहा है और बीच-बीच में आटे पर थूक रहा है। यह देखकर किसी की भी भूख मर सकती है। पुलिस ने आरोपी रसोइये की पहचान जावेद अंसारी के रूप में की है, जो मुरादनगर कस्बे का रहने वाला है।
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई-
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (कवि नगर) सूर्यबली मौर्य ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया, कि ढाबे का मालिक वसीम नाम का एक व्यक्ति है। पुलिस यह भी जांच कर रही है, कि घटना के समय मालिक दुकान पर मौजूद था या नहीं। एसीपी मौर्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, कि आज दिनांक आठ जनवरी दो हजार छब्बीस को मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के वर्धमान पुरम चौकी इलाके से एक वीडियो सामने आया, जिसमें दावा किया गया, कि दुकान पर काम करने वाला व्यक्ति थूककर रोटियां बना रहा था।
SHOCKER! Ghaziabad restaurant staff arrested for allegedly spitting on roti while cooking.
— The Tatva (@thetatvaindia) January 9, 2026
Around 500 people eat here daily. pic.twitter.com/KUoJqga5Qk
उन्होंने आगे बताया, कि वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया गया और पहली नजर में ही यह साफ हो गया, कि व्यक्ति सचमुच रोटी बनाते समय थूक रहा था। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद अंसारी को हिरासत में ले लिया गया। प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- सुपरहीरो Cape नहीं, Blinkit की T-shirt पहनते हैं, रात 3 बजे का ये वीडियो देख लोट-पोट हुए लोग
खाद्य सुरक्षा विभाग को भेजी रिपोर्ट-
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया, कि ढाबे के लाइसेंस की वैधता की जांच की जा रही है। इस घटना में मालिक की भूमिका की भी तफ्तीश चल रही है। एसीपी मौर्य ने कहा, कि फूड सेफ्टी और हेल्थ डिपार्टमेंट को भी रिपोर्ट भेजी गई है, जिससे ढाबा मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो सके।
ये भी पढ़ें- Viral Video: Blinkit डिलीवरी बॉय ने झूठ बोलकर रोका ज़हर का ऑर्डर, बचाई एक जान



