Viral Video
    Symbolic Photo Source - Google

    Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। इस वीडियो में खुद को डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बताने वाला एक युवक दावा करता है, कि उसने एक परेशान महिला को चूहे मारने की दवा (rat poison) देने से इनकार कर दिया। क्योंकि उसे शक था, कि महिला इसका इस्तेमाल खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकती है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जब महिला ने तीन पैकेट ज़हर का ऑर्डर दिया था।

    आधी रात का ऑर्डर और रोती हुई आवाज़-

    वीडियो के मुताबिक, ऑर्डर आधी रात के बाद प्लेस किया गया था। जब डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने महिला को कॉल किया, तो उसे फोन पर महिला के रोने की आवाज़ सुनाई दी। यही पल था, जब उसे कुछ गलत होने का एहसास हुआ। युवक ने बताया, कि उसे लगा कि यह ऑर्डर चूहों के लिए नहीं, बल्कि किसी और ही मकसद से किया गया है। इसी शक ने उसे ज़हर सौंपने से रोक दिया।

    ‘पार्सल मिसप्लेस हो गया है’ कहकर खरीदा वक्त-

    अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘dilli rider’ पर डाले गए सेल्फ-रिकॉर्डेड वीडियो में डिलीवरी बॉय ने बताया, कि पहले उसने महिला से कहा, कि उसका पार्सल रास्ते में मिसप्लेस हो गया है। इसके बाद वह खुद महिला के घर पहुंचा और सीधे उससे बात की। उसने महिला को शांत करने की कोशिश की और कहा कि चाहे कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न हो, आत्महत्या कभी समाधान नहीं होती।

    शक इसलिए भी गहरा हुआ-

    डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने महिला को यह भी समझाया, कि अगर सच में चूहों की समस्या होती, तो ऑर्डर दिन में या अगले दिन सुबह भी दिया जा सकता था। आधी रात में तीन पैकेट ज़हर मंगवाना उसे सामान्य नहीं लगा। महिला ने शुरुआत में उसकी बात से इनकार किया, लेकिन युवक अपने फैसले पर अड़ा रहा और ज़हर देने से मना कर दिया।

    आखिरकार कैंसिल हुआ ऑर्डर-

    लंबी बातचीत के बाद महिला ने खुद ऑर्डर कैंसिल कर दिया। वीडियो में डिलीवरी बॉय भावुक होते हुए कहता है, कि आज वह खुलकर कह सकता है, कि उसे लगा उसने कुछ अच्छा किया है। उसने महसूस किया, कि शायद उसकी वजह से एक ज़िंदगी बच सकती थी। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वह क्विक-कॉमर्स कंपनी Blinkit से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: व्यूज के चक्कर में खो दिया चैन, बिहार की ‘रशियन गर्ल’ रोज़ी की दर्दभरी कहानी वायरल

    सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़-

    इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की जमकर तारीफ की। कमेंट्स में “Humanity lives”, “Hats off brother”, “Saving a life is not easy” की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने तो कंपनियों से भी अपील की, कि ऐसे ग्राउंड लेवल कर्मचारियों की कद्र की जानी चाहिए, जो सिर्फ डिलीवरी नहीं बल्कि इंसानियत निभा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- सुपरहीरो Cape नहीं, Blinkit की T-shirt पहनते हैं, रात 3 बजे का ये वीडियो देख लोट-पोट हुए लोग

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।