Zomato Delivery Partner
    Photo Source - Google

    Zomato Delivery Partner: दिल्ली में रहने वाले ईशान भट्ट को शायद ही पता था, कि रात को आइसक्रीम का एक नॉर्मल ऑर्डर उनकी जिंदगी में इतना गहरा इफेक्ट डालेगा। लिंक्डइन पर शेयर की गई, उनकी पोस्ट ने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि हम अपनी छोटी सी प्रॉब्लम्स में कितने सेल्फिश हो जाते हैं।

    Zomato Delivery Partner रात का आइसक्रीम ऑर्डर-

    इंडिया टूडे के मुताबिक, अपनी पोस्ट में ईशान ने लिखा, “ज़ोमैटो से कल मैंने आइसक्रीम ऑर्डर की थी।” उन्हें डिलीवरी पार्टनर का कॉल ऑर्डर प्लेस करने के महज 15 मिनट बाद आया। फोन पर वॉइस आई, “सर, आप नीचे आ सकते हो?” ईशान उस टाइम अपने ब्लैंकेट में पनीर रोल की तरह रैप्ड थे और उन्होंने बिना सोचे रिप्लाई दिया, “क्यों भाई? आप आ जाओ ना ऊपर।”

    Zomato Delivery Partner वो रिस्पॉन्स जिसने चेंज कर दिया सब कुछ-

    लेकिन जो आंसर उन्हें मिला, वो उन्होंने कभी एक्सपेक्ट भी नहीं किया था। डिलीवरी पार्टनर ने कहा, “सर, मैं हैंडिकैप्ड हूं।” ईशानने लिखा “सडन साइलेंस, गिल्ट डिलीवरी से भी फास्ट आया।” उस मोमेंट ईशान को रियलाइज़ हुआ कि वो कितने गलत थे।

    Zomato Delivery Partner फिल्मी स्टाइल में भागे-

    ह्यूमर टच देते हुए ईशान ने अपनी पोस्ट में लिखा, कि ब्लैंकेट को फिल्म के मेन कैरेक्टर की तरह थ्रो किया, तुरंत बेड से कूदे और नीचे भागे। उन्होंने कहा, उस मोमेंट ने मुझे बहुत हम्बल कर दिया।”

    हमारी कंप्लेंट्स और रियल रियलिटी-

    ईशान ने अपनी पोस्ट में एक बहुत ही इंपॉर्टेंट पॉइंट उठाया। उन्होंने लिखा कि,”हम हमेशा लेट डिलीवरी, मेल्टेड फूड, और पैकेजिंग अच्छी नहीं दी की कंप्लेंट करते रहते हैं। लेकिन बैकग्राउंड में ज़ोमैटो जैसी कंपनीज़ उन लोगों को रियल ऑपर्च्युनिटीज़ दे रही हैं, जिन्हें सच में इसकी नीड है।”

    तीन आइसक्रीम और एक बिग लेसन-

    ईशान ने अपनी पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें दिखा, कि उन्होंने तीन आइसक्रीम ऑर्डर की थीं।

    सोसाइटी को मिला एक न्यू पर्सपेक्टिव-

    इस इंसिडेंट ने ईशान को सिखाया व, कि कैसे हमारी छोटी सी इनकंवीनिएंस किसी और के लिए बड़ा चैलेंज हो सकती है। उन्होंने फील किया, कि जब हम अपने कम्फर्ट ज़ोन में होते हैं, तो हमें दूसरों की प्रॉब्लम्स का रियलाइज़ेशन नहीं होता। ईशान ने अपनी पोस्ट का एंड एक ब्यूटिफुल मैसेज के साथ किया। उन्होंने लिखा, “जब आपका डिलीवरी पार्टनर नेक्स्ट टाइम कॉल करे, तो पनीर रोल की तरह ब्लैंकेट में रैप्ड ना रहें।” यह सिर्फ ह्यूमर नहीं बल्कि एक डीप लर्निंग है, कि दूसरों की सिचुएशन्स को हमें समझना चाहिए।

    ये भी पढ़ें- बिजली का बिल भी घटेगा और सेहत भी सुधरेगी, जानिए AC यूज़ करने के ये स्मार्ट तरीके!

    इंक्लूसिव सोसाइटी की डायरेक्शन में एक स्टेप-

    यह स्टोरी बताती है, कि कैसे टेक्नोलॉजी कंपनीज़ डिसेबल्ड लोगों को एम्प्लॉयमेंट के अवसर प्रोवाइड कर रही हैं। यह इंक्लूसिव सोसाइटी बनाने की डायरेक्शन में एक पॉज़िटिव स्टेप है। जब हम इन डिलीवरी पार्टनर्स को काम करते देखते हैं, तो हमें उनके हार्ड वर्क और डेडिकेशन की वैल्यू करनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- ये Grocery App हुआ हैक, जानिए कैसे एक पूर्व कर्मचारी की वजह से यूज़र्स के बैंक डिटेल हुए चोरी